खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटेन में गोली मारकर हत्या

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक निज्जर की गुरुद्वारा के पास पार्किग में गोली मारकर हत्या की गई है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त निज्जर की गोली मारकर हत्या हुई उस वक्त उसके साथ दो और लोग थे. फिलहाल वहां जांच एजेंसियां हमलावरों की पहचान जुटाने में जुटी हुई हैं और मृतक की भी अधिकारिक शिनाख्त प्रक्रिया जारी है.

एजेंसियों के लिए सिर दर्द बन गया था निज्जर
खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक वह पिछले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर कई सालों से कनाडा रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले 1 साल में इसलिए और भी ज्यादा बड़ा सिरदर्द बन गया था. क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था. वहीं कुछ महीने पूर्व निज्जर के दो सहयोगियों को फिलीपींस और मलेशिया से गिरफ्तार किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here