इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर खड़गे और सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर देश आज उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य नेताओं ने भी उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया वीडियो

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया। उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा।

मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके बलिदान दिवस पर मेरा नमन। कृषि हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर सैन्य बल, भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में इंदिरा गांधी का योगदान अतुलनीय है।

सुरक्षा गार्ड ने की थी पूर्व पीएम की हत्या

बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here