कृषि कानून के विरोध में हिस्सा लेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार- नवाब मलिक
एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार 25 जनवरी को मुंबई के आजाद मैदान में कृषि कानूनों के विरोध में हिस्सा लेंगे. एमवीए सरकार कुछ किसान संगठनों द्वारा आयोजित इस विरोध का समर्थन करेगी. किसान राजभवन तक मार्च भी निकालेंगे.
26 जनवरी को रिंग रोड के ऊपर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड- किसान नेता
दिल्ली पुलिस से मुलाकात के बाद किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि हमने पुलिस को बताया कि 26 जनवरी को हम रिंग रोड के ऊपर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. यह परेड पूरी तरह से शांति के साथ होगी. रूट योजना अभी हम तय करेंगे, 6 बॉर्डर से लोग आएंगे.
किसान और सरकार की बातचीत सफल हो, ये कांग्रेस नहीं चाहती- प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का खेल क्या है? कल किसान और सरकार के बीच 10वें राउंड की चर्चा है. कैसे भी करके उसे असफल करना है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की किसान की समस्या का समाधान हो. किसानों और सरकार की वार्ता सफल हो, ये कांग्रेस नहीं चाहती
‘आप खेती का खून कह रहे हैं’, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि आप खेती का खून कह रहे हैं, परन्तु आपने खून का खेल खेला विभाजन के समय लाखों लोग मरे, क्या वो खून नहीं था?
मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा आज देश त्रासदी का सामना कर रहा है. सरकार देश की समस्या को नज़रअंदाज़ कर गलतफहमी फैलाना चाहती है. मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं, क्योंकि यह त्रासदी का हिस्सा है. यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है.
किसानों के साथ पहली बैठक 21 जनवरी को होगी: अनिल घणावत
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी की सदस्य अनिल घणावत ने कहा कि ये निर्णय लिया गया है कि किसानों के साथ पहली बैठक 21 जनवरी को होगी. बैठक उन संगठनों के साथ आयोजित की जाएगी जो हमें व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उन लोगों के साथ आयोजित की जाएगी जो हमारे पास नहीं आ सकते.
किसानों से बातचीत के लिए एक पोर्टल बनाया: अशोक गुलाटी
किसानों से बातचीत के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है, जहां किसान संगठन अपनी बात रख सकते हैं. इसके अलावा जिस व्यक्ति को जो भी सुझाव देना है, वो सुझाव इसमें रख सकता है. जहां तक किसान संगठनों का सवाल है हमारा काम सुप्रीम कोर्ट ने जो हमें बताया है उसके हिसाब से हम काम कर रहे हैं.
कमेटी सभी संगठनों से बात करेगी: प्रमोद जोशी
आज की बैठक में हमने ये तय किया कि कमेटी सभी संगठनों से बात करेगी, चाहे वो किसान हो चाहे वो कॉर्पोरेट. जहां-जहां किसान नहीं आ पा रहे हैं,उनके पास कमेटी के सदस्य जाकर बात भी करेगी.इतना ही नहीं विभिन्न राज्य सरकारों के पास जाकर कमेटी राज्य सरकारों की क्या राय है वो भी लेगी. हम 5 मार्च तक ही किसानों से बात करेंगे. हमारे पास समय कम है और 2 महीने के अंदर ही हमें सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देनी है.
कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने बुकलेट जारी की
दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ बुकलेट जारी की.
किसानों की ट्रैक्टर रैली को पूरा समर्थन: अखिलेश यादव
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों का पूरा समर्थन करती है.
कृषि कानून को समझने में कुछ भ्रम: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
सीजेआई एसए बोबडे ने कहा कि कृषि कानून को समझने में कुछ भ्रम है. साथ ही किसान नेता भूपिंदर सिंह मान के सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी से हटने पर कहा कि कमेटी का हिस्सा बनने से पहले एक व्यक्ति की अपनी एक राय हो सकती है, लेकिन उसकी राय बदल सकती है. सीजेआई ने कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं है कि ऐसा कोई सदस्य किसी कमेटी का भाग ना हो.
किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेस का बुधवार को बड़ा प्रदर्शन: डीके शिवकुमार
हम इस देश के किसानों के साथ खड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों पर रोक लगा दी है. किसानों की मांग जायज है. कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में कल एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
किसान गणतंत्र दिवस पर परेड करेंगे: योगेंद्र यादव
योगेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और हरियाणा पुलिस के ऑफिसर्स के साथ हमारी बातचीत हुई. बैठक में गृह मंत्रालय के लोग भी थे. हमने उन्हें क्लियर कर दिया है कि किसान गणतंत्र दिवस पर परेड करेंगे और दिल्ली के अंदर ही ये होगी. साथ ही कहा कि अभी रूट डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन परेड शांतिपूर्ण होगी. अभी पुलिस से मीटिंग का दौर चलेगा.
दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच चल रही बैठक खत्म
ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में यूपी और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों के साथ किसान नेता योगेंद्र यादव, बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शनपाल, जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह मौजूद थे.
ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक जारी
26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक जारी है. ये बैठक सिंघु बॉर्डर से पहले जीटी रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में हो रही है और ये रिसॉर्ट सिंघु बॉर्डर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
कमेटी की आज होने वाली बैठक में हम नहीं जा रहे हैं: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार और किसान दोनों का ही मानना है कि बातचीत से ही हल निकलेगा, लेकिन हल कब निकलेगा ये नहीं पता. सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित की गई कमेटी की आज होने वाली बैठक में हम नहीं जा रहे हैं.
ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक
26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड को लेकर किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच एक बैठक हो रही है. ये बैठक सिंघु बॉर्डर से पहले जीटी रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में हो रही है और ये रिसॉर्ट सिंघु बॉर्डर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों पर राहुल गांधी आज एक बुकलेट जारी करेंगे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून पर एक बुकलेट जारी करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी की पहली बैठक आज
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर स्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी की आज पहली बैठक होगी.
सिंघु और टीकरी समेत ये बॉर्डर बंद
सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.
किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक अलर्ट
चिल्ला बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है. दिल्ली की तरफ आ रहे लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अपसरा, भोपुरा और लोनी बॉर्डर को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की तरफ से नोएडा जा सकते हैं. लेकिन नोएडा से दिल्ली आने के लिए रास्ता ब्लॉक है. इस वजह से आपको न्यू अशोक नगर या डीएनडी से घूमकर आना होगा.
ट्रैक्टर मार्च पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई
26 जनवरी को किसान जो ट्रैक्टर मार्च निकालना चाहते हैं उस पर अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड ना निकालें किसान: कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान यूनियनों से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड पर फिर से विचार की अपील की है.
किसान संगठनों – सरकार के बीच दसवें दौर की बातचीत अब बुधवार को
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को किसान आंदोलन का 55वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत अब बुधवार को होगी.