चीन के स्कूल में चाकूबाजी, 21 साल के छात्र ने 8 लोगों को मार डाला; 17 घायल

चीन के जियांगसू प्रांत के यिक्सिंग शहर के एक स्कूल में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक छात्र ने चाकू से हमला कर 8 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र की ओर से हुए हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं.

यिक्सिंग शहर की पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हमला शाम को जियांगसू प्रांत के वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमलावर कोई और नहीं बल्कि स्कूल में ही पढ़ने वाला छात्र है जिसकी उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है.

फेल होने के बाद स्कूल पहुंचा था आरोपी

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यिक्सिंग के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 21 साल संदिग्ध, जिसका नाम जू है, को घटनास्थल पर पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी इस साल परीक्षा में फेल होने और इंटर्नशिप वेतन से असंतुष्ट होने के कारण अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए स्कूल पहुंचा था.

मई में भी सामने आई थी चाकूबाजी की घटना

इससे पहले मई के महीने में भी चीन के दक्षिणी जियांग्शी प्रांत के एक स्कूल में चाकू से हमले की घटना सामने आई थी. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए थे. हालांकि, जिस वक्त घटना हुई थी उस वक्त यह साफ नहीं हो सका था कि मृतकों में बच्चे भी शामिल थे या नहीं. पुलिस ने कहा था कि इस हमले को एक 45 वर्षीय महिला ने अंजाम दिया, जिसने फल काटने वाले चाकू का इस्तेमाल किया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा था कि बाद में उनकी ओर से महिला को काबू में कर लिया गया था.

चीन में बढ़ी चाकूबाजी की घटना

पिछले कुछ महीनों में चीन में चाकूबाजी की घटना में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले साल अगस्त में, मानसिक बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने युन्नान के एक आवासीय जिले में लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे. इससे कुछ हफ्ते पहले जुलाई में दक्षिण-पूर्वी प्रांत गुआंगडोंग में एक किंडरगार्टन में चाकू मारकर तीन बच्चों सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here