जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए। शहीदों की पहचान लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है। सेना ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया।
राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोनों शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता, धैर्य और संकल्प हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिवारों को सांत्वना दी।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दोनों वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में लिखा गया कि उनका साहस और समर्पण सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। सेना ने गहरी संवेदना जताते हुए परिवारों के साथ एकजुटता का संदेश दिया और बताया कि ऑपरेशन अब भी जारी है।
कुलगाम में चल रहा यह अभियान पिछले एक दशक में सबसे लंबा है। दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में आतंकियों को खोजने के लिए सेना ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। खुफिया इनपुट मिलने के बाद शुरू हुई घेराबंदी और तलाशी कार्रवाई अब भी जारी है।