हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार बारिश और भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है। सुंदरनगर में मंगलवार शाम अचानक आए भीषण भूस्खलन में दो मकान मलबे की चपेट में आ गए। मकानों में मौजूद लोग मलबे में दब गए, जिनमें से छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग क्षेत्र में कुछ सेकंड में पहाड़ी से आए मलबे ने दो परिवारों के घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। मंगलवार को तीन शव निकाले गए थे, जबकि बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने घर की छत काटकर दो और शव बरामद किए। इनकी पहचान सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। साथ ही मलबे में दबे स्कूटर सवार प्रकाश शर्मा का शव भी मिला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मलबे से करीब एक घंटे तक लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती रही, लेकिन उसके बाद आवाजें बंद हो गईं। मलबे की चपेट में आए वाहन की भी जांच जारी है। स्थानीय निवासी नागेश ने बताया कि घटना के बाद लोग डर के मारे इधर-उधर भाग गए, जबकि उन्होंने मौके पर पहुंचकर मदद की।
चांबी पंचायत के उपप्रधान आशीष रावत ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मशीनरी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। प्रशासनिक अमला भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों—कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और किन्नौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊना और बिलासपुर में येलो अलर्ट है। आठ सितंबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। इसी वजह से शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में आज स्कूल बंद रहेंगे। मंडी जिले के कोटली, पधर, सरकाघाट, बल्ह, करसोग, बालीचौकी, सुंदरनगर, थुनाग और गोहर उपमंडलों में भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। धर्मपुर उपमंडल में भी स्कूल बंद रहेंगे।