हाथरस में बिटिया के गांव जाने का प्रयास कर रहे सपा और रालोद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, हंगामा

उत्तर प्रदेश के जिले के चंदपा कोतवाली इलाके में बिटिया के गांव के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं. सपा के कार्यकर्ता बेरियर तोड़कर गांव में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसके अलावा रालोद कार्यकर्ताओं पर भी लाठियां बरसाईं.

सपा प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा

समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाथरस के चंदपा कोतवाली इलाके में स्थित बिटिया के घर पहुंच गया है. यह प्रतिनिधिमंडल घटना की जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिपोर्ट देगा. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव व अक्षय यादव, सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष जुगुल किशोर वाल्मीकि, विधान परिषद सदस्य, उदयवीर सिंह, जसंवत यादव और डॉ. संजय लाठर, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल और सपा के आगरा जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल शामिल हैं.

आरोपियों के समर्थन में पंचायत

वहीं पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के आवास पर आरोपियों के समर्थन में पंचायत हुई, इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इससे पहले रविवार की सुबह एसआईटी की टीम पीडि़त के घर फिर पहुंची थी. पांच सदस्य एसआईटी टीम पीडि़त के घर आज फिर से बयान दर्ज करने पहुंची थी. शनिवार को पीडि़ता के पिता का बयान नहीं हो पाया था. आपको बता दें कि कल रात को एसआईटी की टीम घर आई थी. आपको बता दें कि चौतरफा घिरी उतर प्रदेश सरकार ने हाथरस कांड की सीबीआई से कराने का फैसला किया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here