92 की तरह अब 22 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त करेंगे- पूर्व विधायक संगीत सोम

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक विवादित वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ज्ञानवापी मस्जिद को ध्वस्त करने की बात करते सुने जा सकते हैं. इस वायरल वीडियो में संगीत सोम ने कथित रूप से कहा कि वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद की तरह अब 2022 में ज्ञानवापी मस्जिद ध्वस्त करेंगे.

यह वीडियो मेरठ के ज्वालागढ़ चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का है. हालांकि न्यूज़18 स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम को इस वीडियो में कहते सुना जा सकता है, ‘उन्हें उस दिन समझ जाना चाहिए था कि जब सन 92 में एक खंडहर रूपी मस्जिद को ध्वस्त किया था. समझ जाना चाहिए कि देश किस तरफ जा रहा है. समझ जाना चाहिए था कि कारसेवकों ने इस मस्जिद को आज ध्वस्त किया है. अब हिन्दुस्तान इस तरह की एक भी मस्जिद छोड़ने नहीं जा रहा है भाई.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here