9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पूरा हुआ.
चौथे चरण में ज्यादातर वह जिले थे जो अवध क्षेत्र में आते हैं. लखनऊ (Lucknow) में भी बुधवार को मतदान हुआ. 59 विधानसभा सीटों पर कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वोटिंग के दौरान प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस रखी थी. अर्धसैनिक बलों की 860 कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की गई थीं. वहीं, पोलिंग के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जहां पर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 49.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इससे पहले 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हुआ जबकि इससे पहले 11 बजे तक 22.62 मतदान दर्ज किया गया था. सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान हुआ था.
जिला उन्नाव की पुरवा विधानसभा 167 में ईवीएम मशीन खराब- एसपी
एसपी की ओर से जानकारी दी गई है कि जिला उन्नाव की पुरवा विधानसभा 167 के बूथ संख्या 343, 392 ईवीएम मशीन खराब हो गई है.पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील की है.
पीलीभीत में सपा एजेंट को धमकाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पीलीभीत जिले की पीलीभीत विधानसभा 127 के बूथ संख्या 109 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, सपा एजेंट को धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें। वहीं, आरोप लगाया कि जिला सीतापुर की लहरपुर विधानसभा 148 में भाजपा विधायक गांव गांव जाकर धमकी दे रहे हैं। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले
धमकी दे रहे बीजेपी के विधायकः SP
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सीतापुर की लहरपुर विधानसभा 148 में भाजपा विधायक गांव गांव जाकर धमकी दे रहे हैं. चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग की गई है.
सपा मुखिया का जमानत जब्त करेंगे करहल के लोगः CM योगी
सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैफई खानदान जो हर बात पर लगातार अपना अधिकार जमाकर जबरदस्ती हड़पने की आदत डालता था, इस बार करहल के लोगों ने तय कर लिया है कि सपा मुखिया की जमानत ज़ब्त करेंगे.
अव्यवस्थाओं के विरोध में युवक ने लंगोट पहनकर डाला वोट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान लखीमपुर खीरी समेत नौ जिलों में मतदान हो रहा है। इस दौरान लखीमपुर खीरी में एक बूथ पर युवक लंगोट पहनकर वोट करने के लिए पहुंचा। युवक का कहना है कि अव्यवस्थाओं के विरोध के चलते उसने यह तरीका अपनाया।

समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी: नड्डा
प्रतापगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी और कांग्रेस ने राम जन्म भूमि के विषय को लटकाया, भटकाया और अटकाया था। लेकिन आज ये खुद लटके,अटके और भटके पड़े हैं।
पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकार रही उन्होंने प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन घोर परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी भी खुलकर अवसर ही नहीं दिया। घोर परिवारवादी जानते थे कि अगर गरीब के पास घर, बिजली, सड़क और शौचालय हो गया तो फिर घोर परिवारवादियों के पास कौन जाएगा। ये घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे और उनके चक्कर लगाता रहे। यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है। अगर हमारी बहनें, बेटियां बंधन में रहेंगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता। जब माताओं, बहनें,बेटियों का सामर्थ्य बढ़ाता है तब परिवार,देश,समाज का सामर्थ्य बढ़ाता है। पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी। अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे। यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन योगी जी के आने के पहले यूपी में 11 हज़ार महिला पुलिसकर्मी ही थीं। लेकिन बीते 5 साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां बेटियों की पुलिस में की हैं।
हरदोई में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
सवायजपुर- 35.25 फीसदी मतदान हुआ
शाहाबाद- 35. 4 फीसदी मतदान हुआ
हरदोई सदर- 38.1 फीसदी मतदान हुआ
गोपामऊ- 29.04 फीसदी मतदान हुआ
सांडी- 34.5 फीसदी मतदान हुआ
बिलग्राम मल्लावां- 38 फीसदी मतदान हुआ
बालामऊ- 32 फीसदी मतदान हुआ
संडीला- 32 फीसदी मतदान हुआ
एक बजे तक 50.04 प्रतिशत वोटिंग
बांदा-37.60 फीसदी मतदान
फतेहपुर-40.17 प्रतिशत मतदान
हरदोई-34.45 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-40.97 फीसदी मतदान
लखनऊ-35.09 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-41.21 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-40.14 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-36.84 फीसदी मतदान
उन्नाव -35.01 प्रतिशत वोटिंग
नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने पहुंचे मतदाता
फतेहपुर जिले के औंग के गलाथा गांव के मजरे बेरी नारी के मतदाता गलाथा पोलिंग बूथ पर नाव से पांडु नदी पार कर मतदान करने के लिए पहुंचे।
लखनऊ: मोहनलालगंज में पंचसरा बूथ पर हंगामा
लखनऊ के मोहनलालगंज में पंचसरा बूथ पर जमकर हंगामा हुआ है। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के पंचरसा बूथ कांग्रेस के एजेंटों को पुलिस ने बाहर कर दिया। कांग्रेस एजेंटों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
सपा ने हरगांव सीट पर फर्जी मतदान होने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।
उन्नाव में मतदाताओं में खासा उत्साह
उन्नाव में ईवीएम खराबी, मतदान बहिष्कार के बीच सुबह 11 बजे तक जनपद में लगभग 22 फीसदी मतदान हो चुका है। शहर से गांव तक मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें दिखी रही हैं। अभी तक के चुनाव को देखते हुए अधिकांश विधानसभाओं में सत्तारूढ़ भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ बूथों पर बसपा और कांग्रेस भी फाइट में दिख रही है। हालांकि वोटर पूरी तरह से खामोशी की चादर ओढ़े हुए है।
उन्नाव में दो घंटे से ईवीएम खराब, मतदान बाधित
उन्नाव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में आक्रोश है। गुस्साए लोगों के अनुसार दो घंटो बाद भी मशीन सही नहीं हो पाई। ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता मतदान नहीं कर पा रहे हैं। सदर विधायक सहित अनेक लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पा रहे।
सरोजनीनगर में फर्जी वोटिंग का आरोप
लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही है मतदाताओं को कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ गया। चुनाव आयोग संज्ञान लें और फर्जी वोटिंग पर रोक लगवाई जाए।
भाजपा के लोगों पर फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाने की अपील की है। उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 185 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को वापस भेज रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ किया मतदान
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी एसीएस डिंपल वर्मा ने यूपी के चौथे चरण में वोट डाला। लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के अधीन जीरो कार्बन एमिशन कॉन्सेप्ट वाला ग्रीन बूथ बनाया गया है. इसका उद्देश्य मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।
सीएम योगी का सपा, कांग्रेस और बसपा पर हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अपने ऐजेंडे को लेकर चलती है। सपा, कांग्रेस, बसपा ने राजनीति की, इन लोगों की राजनीति का आधार जाति, मत और धर्म हुआ करता था। आज तिलोई को एक मेडिकल कॉलेज भी मिल गया है। उस मेडिकल कॉलेज का हम लोगों ने शिलान्यास भी किया है। यह मेडिकल कॉलेज समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी, लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था।
यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले से लेकर चौथे चरण तक समाजवादी पार्टी की लिस्ट में अपराधी और माफिया ही नज़र आते थे, अब आतंकवादियों से भी तार जुड़े नज़र आते हैं। UP का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। यूपी का ये ही है जनादेश, नहीं आ रहे अखिलेश।
मतदान कार्मिक को हार्ट अटैक, अस्पताल भेजा गया
लखीमपुर के धौरहरा के सिसैया में एक मतदान कार्मिक को हार्ट अटैक आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पी 3 कर्मचारी जितेंद्र पाल बेलरायां चीनी मिल में गन्ना विभाग के कर्मचारी है। ग्राम सभा सिसैया के बूथ संख्या 45 पर वह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया है।
मोहनलालगंज में भाजपा समर्थकों का हंगामा
मोहनलालगंज में नगराम नगर पंचायत के बूथ संख्या 389 पर भाजपा समर्थकों ने अंदर कर्मचारी पर वोटर से साइकिल वाला बटन दबाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इंस्पेक्टर शमीम खान ने एसडीएम को फोन कर कर्मचारी को हटाने के लिए शिकायत की।
नरेश अग्रवाल बोले-वर्षों के रिश्तों पर भरोसा
पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अपने गृह नगर हरदोई में वोट डाला। करीब 11 बजे वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए नरेश अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पांच दशकों की राजनीति में उनके रिश्तों की डोर का छोर बढ़ता ही जा रहा है। उनके साथ के लोगों के पौत्र एवं प्रपोत्र तक का यह राजनीतिक सफर बेहद शानदार एवं सुखदाई है। वह किसी ओवर कॉन्फिडेंस में कभी नहीं रहते लेकिन जो कहते है वो अपने जिले के लोगों से वर्षों पुराने रिश्तों के भरोसे से कहते है। कहा कि बेटा नितिन अग्रवाल चौथी बार बडे़ मतों से चुनाव जीत दर्ज करने जा रहा है। जिले के लोगों ने हमेशा साथ निभाया है। इस बार भी लोग हमेशा की तरह हमारे साथ हैं।
तिकुनिया में मोहाना नदी पार गांव के 350 लोगों ने डाला वोट
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में 350 से ज्यादा ग्रामीण मोहाना नदी पार कर वोटिंग करने के लिए पहुंचे। तिकुनिया इलाके में नदी पार करते हुए ग्रामीणों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। लोगों ने बताया कि पोलिंग बूथ नदी के उस पार है। वे एक-एक वोट के महत्व को समझते हैं, इसलिए नदी पार कर वोटिंग करने के लिए पहुंचे हैं।
वोट डालने पहुंचे टेनी: सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम, चारों तरफ पुलिस ही पुलिस
लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी मतदान करने पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच पत्रकार लगातार उनसे सवाल पूछते रहे लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया और विजय चिन्ह दिखाते हुए रवाना हो गए। उनके चारों ओर सुरक्षा में इतने जवान तैनात थे कि केंद्रीय मंत्री टेनी बड़ी मुश्किल से कैमरों में कैद हो सके।
भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराने का आरोप
उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। हरदोई जिले की 157 गोपामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 321 पर बीजेपी के कुछ लोग बाहर बैठे हैं और मतदाताओं को कमल का वोट दबाने को कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।
मतदाताओं पर मतदान कर्मी भाजपा के लिए वोट करने के लिए बना रहे दवाब
पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा-130 के बूथ संख्या 115 पर बीएलओ अनुपस्थित हैं। बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को बीजेपी के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। गंभीर विषय है, चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। वहीं, सीतापुर की 149 बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है। चुनाव आयोग कृपाया संज्ञान ले और सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।
ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित
सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ जिले की लखनऊ पश्चिम 171 के बूथ नंबर 295 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।
शाह बोले- 300 सीटों के साथ भाजपा गठबंधन की बनेगी सरकार
गृहमंत्री अमित शाह ने रानीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 300 सीटों के साथ भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
पीलीभीत में सबसे ज्यादा 27 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान हुआ है. पीलीभीत में सबसे ज्यादा 27.43 फीसदी वोटिंग हुई है. और हरदोई में सबसे कम 20.27 फीसदी मतदान हो चुका है. जानें, जिलेवार मतदान का प्रतिशत.
मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं, जाहिर की नाराजगी
मशहूर शायर मुनव्वर राना का वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर नाराजगी जाहिर की है. वह बोले कि जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का. चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है.
उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ है. जानिए कहां कितने फीसदी वोट पड़े हैं–
Banda – 23.85
Fatehpur – 22.49
Hardoi – 20.27
Khiri – 26.29
Lucknow – 21.42
Pilibhit – 27.43
Rae Bareilly – 21.41
Sitapur – 21.99
Unnao – 21.27
.पीलीभीत में सुबह 11 बजे तक 27.43 फीसदी वोटिंग हुई है.
.उन्नाव में सुबह 11 बजे तक 22.45 फीसदी वोटिंग हुई है.
.हरदोई में सुबह 11 बजे तक 20.27 फीसदी वोटिंग हुई है.
.वोट डालने के बाद राजनाथ सिंह
यूपी में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान
2017 वाली जीत इस बार भी मिलेगीः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डालने के बाद कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी. हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है
मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे
लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं। यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था, अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर अभी भी सन्नाटा है।
सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा
लखनऊ में मोहनलालगंज के रामपुर में सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई।

104 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय रामपुर स्थित मतदान केंद्र पर 104 साल की विलासा ने भी मतदान किया। बुजुर्ग न तो सुन पाती है न ही बोल पाती हैं। बहुओं के सहयोग से बुजुर्ग ने वोट डाला

कई जगह ईवीएम मशीन खराब
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बांदा जिले की विधानसभा नरैनी-234, बूथ संख्या 60 पर ईवीएम मशीन खराब हुई है। लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधानसभा-138 के बूथ संख्या 226 पर ईवीएम बार-बार खराब हो रही है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले।
बीमार मुन्नी देवी ने डाला वोट
लखनऊ में मलिहाबाद के एक बूथ पर बीमार मुन्नी देवी वोट डालने पहुंची। डॉक्टरों ने उनको ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया है। लेकिन उन्होंने भर्ती होने से पहले वोट डाला।

सपा का आरोप-मतदान केंद्र से भगाए जा रहे मतदाता
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीलीभीत जिले की 127 पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 335 पर मतदाताओं को यह कहकर मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ गया है। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। वहीं, फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई और अब पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लें।
मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता मतदान अधिकारियों द्वारा भंग करने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा-167 के बूथ संख्या 433, 434, 311, 312 व 408 पर मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता मतदान अधिकारियों द्वारा भंग की जा रही है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराने की कृपा करें। वहीं, हरदोई जिले की 155 शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 358 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है जिससे मतदाता प्रभावित हैं। चुनाव आयोग संज्ञान ले सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।

मोबाइल को अंदर इस्तेमाल न करने दें: कमिश्नर डीके ठाकुर
वहीं, पश्चिम विधानसभा से मोबाइल ले जाने से रोकने की शिकायत पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने मोबाइल ले जाने से न रोकने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि मोबाइल को अंदर इस्तेमाल न करने दें।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पत्नी के साथ मतदान किया
लखनऊ के ऐशबाग के रस्तोगी इंटर कॉलेज में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ने वोट डाला। दिनेश शर्मा ने कहा कि चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं।
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने डाला वोट
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है।
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने किया मतदान
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला। उन्होंने कहा कि मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है
हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले: अवनीश अवस्थी
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले। लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं। विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है।
मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व: सहगल
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। नवनीत सहगल ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए।
नितिन अग्रवाल ने हरदोई में डाला वोट
हरदोई से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है।
लखीमपुर खीरी में सुबह नौ बजे तक मतदान
पलिया। 11.00 प्रतिशत
निघासन। 11.00
गोला। 09.23
श्रीनगर। 10.50
धौरहरा। 09.71
लखीमपुर। 11.00
कस्ता। 08.00
मोहम्मदी। 13.00
लखनऊ मोंटेसरी में कैंट प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने परिवार के साथ वोट किया
प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के मतदान केंद्र लखनऊ मोंटेसरी में मतदान किया। उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद बीजेपी को मिल रहा है। मैं कह सकता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं, चिल्ड्रन एकेडमी में मंत्री महेंद्र सिंह ने परिवार के साथ वोट किया।
रायबरेली में सुबह 9 बजे तक कुल मत प्रतिशत
बछरावां – 8.33 प्रतिशत
हरचंदपुर – 10. 41 प्रतिशत
रायबरेली सदर – 8.3 प्रतिशत
सरेनी – 8.56 प्रतिशत
ऊंचाहार – 6.33 प्रतिशत
भाजपा विधायक पंकज सिंह ने किया मतदान
नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ के विपुल खण्ड स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं। हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है।
राजनाथ सिंह ने डाला वोट
रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें।
सीतापुर में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
महोली 9.70 प्रतिशत
सीतापुर 7.10 प्रतिशत
हरगाव 9.00 प्रतिशत
लहरपुर 10.60 प्रतिशत
बिसवां 8.00 प्रतिशत
सेवता 11.70 प्रतिशत
महमूदाबाद 11.10 प्रतिशत
सिधौली 10.60 प्रतिशत
मिश्रिख 8.50 प्रतिशत
उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार
उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।
हरदोई में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
सवायजपुर- 9.5 फीसदी मतदान हुआ
शाहाबाद- 7.3 फीसदी मतदान हुआ
सदर हरदोई- 6.5 फीसदी मतदान हुआ
गोपामऊ सुरक्षित- 4 फीसदी मतदान हुआ
सांडी- 10 फीसदी मतदान हुआ
बिलग्राम मल्लावां- 5.8 फीसदी मतदान हुआ
बालामऊ सुरक्षित- 9 फीसदी मतदान हुआ
संडीला- 8 फीसदी मतदान हुआ
कुल औसत मतदान- 7.5 फीसदी
फतेहपुर में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
जहानाबाद-10.32 फीसदी मतदान हुआ
बिन्दकी- 9.50 फीसदी मतदान हुआ
सदर- 6 फीसदी मतदान हुआ
अयाह शाह-10 फीसदी मतदान हुआ
हुसैनगंज- 09.27 फीसदी मतदान हुआ
खागा- 8.07 फीसदी मतदान हुआ
कुल मतदान- 9.13 फीसदी मतदान हुआ
करहल के जसवंतपुर में पुनर्मतदान जारी
करहल के बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर 09 बजे 17 फीसदी मतदान हुआ। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जा रहा है। 20 फरवरी को यहां मतदान संपन्न हुआ था।
लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
मलिहाबाद 9 प्रतिशत
बख्शी का तालाब 10.25 फीसदी
सरोजिनी नगर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पश्चिम 7.6 फीसदी
लखनऊ उत्तर 9.2 प्रतिशत
लखनऊ पूर्व 8.4 फीसदी
लखनऊ सेंट्रल 5.5 प्रतिशत
लखनऊ कैंट 5.4 फीसदी
मोहनलालगंज 8 प्रतिशत
सांडी विधानसभा में सबसे अधिक 10 प्रतिशत मतदान
सुबह 9:00 बजे तक हरदोई जिले के सांडी विधानसभा में सबसे अधिक 10 और गोपामऊ विधानसभा में 4 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, उन्नाव जिले में सुबह 9:00 बजे तक 9.23 फीसदी मतदान हुआ।
हर बटन दबाने से निकली कमल की पर्ची, बाधित रहा मतदान
लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। तहसीलदार सदर और सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर नई ईवीएम मशीन दी 8:55 पर मतदान दोबारा शुरू हो सका।
लखनऊ में कर्मचारियों को मिला खराब खाना
लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय धनवारा में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को खराब खाना मिला है। आसपास खाने-नास्ते की दुकान भी नहीं है। कर्मचारियों/पुलिस वालों ने बताया कि पैसा भी पूरा नहीं दिया गया है।

लखीमपुर में 9:00 बजे तक 10.45 फ़ीसदी मतदान
मोहम्मदी विधानसभा-13 प्रतिशत मतदान
पलिया विधनासभा-11 फीसदी मतदान
पीलीभीत में 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11%
बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11%
पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10%
बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54%
यूपी में 9 बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान
बांदा-8.79 फीसदी मतदान
फतेहपुर-9.69 प्रतिशत मतदान
हरदोई-8.09 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-10.45 फीसदी मतदान
लखनऊ-8.19 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-10.62 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-8.00 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-9.52 फीसदी मतदान
उन्नाव -9.23 प्रतिशत वोटिंग
चौथे चरण के मतदान के बीच मायावती बोलीं- सपा से खुश नहीं हैं मुस्लिम
पीलीभीत में मतदान केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पीलीभीत में मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल ने मतदान किया
मतदान के बाद घर के काम
लखीमपुर के सम्पूर्णनगर में महिलाओं ने पहले मतदान किया और कहा कि मतदान के बाद में घर के काम करेंगे। वहीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने लखीमपुर के मकसूदपुर स्थित अपने गांव में मतदान किया।
डीएम और एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया
लखीमपुर खीरी में डीएम और एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं, नौसरजोगी में 100 साल के सरयूप्रसाद ने मतदान किया।
मुस्लिम महिलाओं की लगी लाइन
लखीमपुर खीरी टाउन में वोट के लिए मुस्लिम महिलाओं की लाइन लगी है। वहीं, मितौली के राजा लोने सिंह इंटर कालेज में बूथ 146 में रामनरेश ने मतदान किया, उन्हें उनके पुत्र वापस लेकर गए। रामनरेश ने बताया कि उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान किया है।
पीठासीन अधिकारी पर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दवाब बनाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें। वहीं, हरदोई जिले की गोपामऊ 157 विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 173 174 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है। पुलिस, कर्मचारी फोन लेकर के पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे है। सपा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर जिले की 142 लखीमपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर वोट देने के बाद उंगलियों पर कर्मचारी स्याही नहीं लगा रहे हैं और पोलिंग एजेंट को बाहर बैठा रखा है। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है।
मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पीलीभीत जिले के 129 पूरनपुर विधानसभा के बूथ नंबर 311 पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने से ईवीएम मशीन पर कुछ भी नहीं दिख रहा है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले। लाइट की व्यवस्था कर सुचारू मतदान सुनिश्चित करे। वहीं, लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने पत्नी के साथ किया मतदान
लखनऊ के लालबाग नगर निगम पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और उनकी पत्नी ने वोट डाला। वहीं, सीतापुर शहर के चौधरी टोला सेकेंड में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मतदाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

उन्नाव के सफीपुर में मतदाताओं की भीड़
उन्नाव के सफीपुर के ब्लॉक मॉडल बूथ संख्या 61, 62 पर वोट डालने के लिए उत्साहित मतदाताओं की भीड़ उमड़ गई। इसके अलावा बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरुद्दीनपुर में भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।
सपा का आरोप-सरोजिनी नगर के बूथ 12 से 16 पर पार्टी के सभी बूथ एजेंट बाहर किए
समाजवादी पार्टी के ट्वीट कर कहा कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हो गया। अपील की है कि चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया कि लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे
मतदान केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ
उन्नाव जिले में सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मतदाताओं को फूल देकर स्वागत भी किया।
