केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर शनिवार को किसान दिल्ली से सटे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को 5 घंटे के लिए जाम करेंगे. किसानों ने कहा है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का यह चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि 100 दिन पूरे होने पर किसान काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएं. किसान नेताओं ने यह भी कहा कि उनका आंदोलन खत्म नहीं होने जा रहा और वे “मजबूती से बढ़” रहे हैं.
आपात सेवा में लगे वाहनों को जाने दिया जाएगा- BKU नेता
भारतीय किसान यूनियन के नेता जगमोहन सिंह ने कहा कि हम केएमपी को बाधित करेंगे लेकिन आपात सेवा में लगे वाहनों को जाने दिया जाएगा. हरियाणा के सोनीपत जिले के किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को केएमपी एक्सप्रेस-वे के बीचों-बीच खड़ा कर जाम कर दिया है. सोनीपत में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “तीनों कृषि कानूनों के वापस होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम पीछे नहीं हटेंगे.”
पलवल में एक्सप्रेसवे को किसानों ने किया जाम
हरियाणा के पलवल में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को किसानों ने जाम किया. 5 घंटे के चक्का जाम के लिए कई किसान वहां ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे हैं.
घर में हुई मौत, टोल प्लाजा बंद होने पर महिला ने किसानों को लगाई फटकार
डासना टोल पर एक राहगीर महिला ने किसानों की फटकार लगाई. दरअसल किसानों ने कुंडली की ओर जाने वाले डासना टोल पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. ऐसे में महिला के घर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण उसे जाने में समस्या हुई. महिला और उसके पति ने प्रशासन से जाने की गुजारिश भी की. बहुत देर तक खड़े होने के बाद जब महिला नहीं जा सकी तो वह रोने लगी, उसके बाद महिला का गुस्सा किसानों पर फूट पड़ा. फिर स्थानीय प्रशासन के लोग महिला के पास आए और उन्हें डासना टोल से जाने की इजाजत दी
डासना टोल पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
कुंडली की ओर जाने वाले डासना टोल पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. किसानों के आने से पहले पुलिस की तरफ से इस टोल को एहतियातन बंद किया गया था. वहीं दूसरी ओर यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया है. यात्री मसूरी थाने से आगे गंगानहर के किनारे होते हुए मुरादनगर बागपत शामली जा सकते हैं, यदि मेरठ जाना है तो हापुड़ होते हुए जा सकते हैं.
कुंडली में एक्सप्रेसवे को किसानों ने किया जाम
5 घंटों के ‘चक्का जाम’ के तहत किसानों ने कुंडली में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को ब्लॉक कर दिया. किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे.
सोई सरकार को जगाने का यही है रास्ता- BKU उपाध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने आज केएमपी एक्सप्रेसवे जाम करने को लेकर कहा कि सोई सरकार को जगाने का हमारे पास ये ही रास्ता बचा है. दिल्ली के चारों तरफ जो बॉर्डर हैं उन्हें हमें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जाम करेंगे.
केंद्र सरकार का अहंकार उनके मंत्रियों में दिख रहा- रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का अहंकार उनके मंत्रियों में साफ दिख रहा है. उन्होंने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “वो भूल गए हैं कि 3 साल के बाद दोबारा किसान की चौखट पर जाना होगा. तीन कृषि कानूनों को जबरन पास करवाया. चौतरफा विरोध के बावजूद उसे वापस नहीं ले रहे, अब किसानों को जिद्दी बताते हैं. सब याद रखा जाएगा!”
किसानों पर अत्याचार कर रही है सरकार- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. उन्होंने लिखा, “देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार! #FarmersProtests”
राकेश टिकैत बोले- आखिरी सांस तक लड़ेंगे
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर सभी किसानों का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाधान के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे.
पिछले साल 26 नवंबर से जारी है आंदोलन
26 नवंबर, 2020 से किसान अपनी दो मुख्य मांगों- तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी बनाने की मांग के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.