किसान आंदोलन के दिन बीतते जा रहे हैं लेकिन अबतक कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. आज प्रदर्शन का 28वां दिन है. सरकार के साथ आगे बातचीत होगी या नहीं इसका किसान आज फैसला करेंगे. दूसरी तरफ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत से हल निकलने की उम्मीद जताई है.
किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण, पश्चिम रेलवे की कई और विशेष ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और इसलिए कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
पेट्रोल पंपों को हो रहा काफी नुकसान
किसानों के विरोध के कारण बिक्री कम होने से टिकरी बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों को काफी नुकसान हो रहा है. टिकरी बॉर्डर पर स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के मैनेजर कहते हैं, “हमें रोजाना लगभग 60,000 रुपये का नुकसान हो रहा है.”
तथाकथित किसान नेताओं से बात कर रही सरकार
स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा सरकार लगातार तथाकथित किसान नेताओं और संगठनों के साथ बातचीत कर रही है, जो हमारे आंदोलन से बिल्कुल भी जुड़े नहीं हैं. यह हमारे आंदोलन को तोड़ने का एक प्रयास है. प्रदर्शनकारी किसानों के साथ सरकार ऐसे ही व्यवहार करती है, जिस तरह से अपने विपक्ष के साथ व्यवहार करती है.
किसान संघ को बदनाम करने की कोशिश है सरकार का पत्र
योगेंद्र यादव, स्वराज इंडिया ने कहा कि यूनाइटेड फार्मर्स फ्रंट ने आज सरकार को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सरकार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पहले लिखे गए पत्र पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि यह सर्वसम्मत निर्णय था. किसान संघ को बदनाम करने की एक नई कोशिश सरकार का नया पत्र है.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों से ममता बनर्जी ने फोन पर की बात
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फोन पर सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से बात की और उन्हें आंदोलन में टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया: पार्टी नेता
- “पंजाब, हरियाणा जाकर मजूदर बन गए बिहार के किसान”बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार के किसान पंजाब, हरियाणा जाकर मजूदर बन गए.
“पंजाब, हरियाणा जाकर मजूदर बन गए बिहार के किसान”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार के किसान पंजाब, हरियाणा जाकर मजूदर बन गए.
गाजीपुर बॉर्डर पर हवन
आज पूर्ण पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने हवन किया. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का आज 26वां दिन है.
‘किसानों को अन्नदाता और भगवान मानते हैं पीएम मोदी’
नरेंद्र मोदी जी की सरकार और स्वयं मोदी जी जो हिंदुस्तान के मुख्य सेवक हैं वे किसानों को अन्नदाता और भगवान मानते हैं. हमने देखा कि आज बहुत से किसान संगठन तीन बिलों के समर्थन में उतरे हैं. कृषि मंत्री से उन्होंने मुलाकात भी की और मोदी जी को धन्यवाद दिया है: बीजेपी नेता संबित पात्रा
किसान दिवस पर पीएम ने किया पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को याद
किसान दिवस पर पीएम मोदी ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा.
किसान आंदोलन के बीच पिछड़ी पंजाब की इकोनॉमी
किसी राज्य की इकोनॉमी में उस राज्य के पर कैपिटा इनकम का अहम रोल होता है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक साल 1980 से 2004 तक पंजाब इस मामले में नंबर वन राज्य था. लेकिन 2004 के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई.
किसानों का आरोप- सरकार हमसे बात नहीं करना चाहती
सिंघु(दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी ने बताया, “जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा. हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है.”
किसान दिवस पर ‘गिफ्ट’ दे मोदी सरकार
टीकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक किसान ने कहा, “किसान दिवस पर मैं मोदी सरकार को एक ही बात बोलना चाहता हूं कि कृषि कानूनों को वापस लेकर हमें आज ये गिफ्ट में दें क्योंकि अबका किसान पढ़ा-लिखा है उन्हें इस कानूनों के बारे में पता है.”
किसान दिवस पर किसानों की अपील
आज किसान दिवस पर किसानों ने आम लोगों से भी उनका समर्थन करने की अपील की है. सबसे आज लंच वाला खाना छोड़ने की अपील की गई है. बता दें कि किसानों की तरफ से 11 किसान रोज भूख हड़ताल कर रहे हैं.
किसान संगठन 2 बजे करेंगे मीटिंग, 40 नेता होंगे शामिल
किसान संगठन आज 2 बजे मीटिंग करेंगे. इसमें तय होगा कि सरकार द्वारा बातचीत के न्योते का क्या करना है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल के 40 किसान नेता इसमें शामिल होंगे.
किसान घाट जा रहे किसानों को रोका गया
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसानों और उनके समर्थकों को किसान घाट में जाने से रोका गया. कल ही दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल को परमिशन देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने किसान घाट पर चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने जाने की इजाजत मांगी थी.
किसान दिवस पर क्या बोले रक्षा मंत्री
किसान दिवस पर मैं देश के सभी अन्नदाताओं का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है. कृषि क़ानूनों को लेकर कुछ किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार उनसे पूरी संवेदनशीलता के साथ बात कर रही है. मैं आशा करता हूं कि वे जल्द अपने आंदोलन को वापस लेगें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
NIA ने दर्ज की FIR, विदेश में हुए प्रदर्शनों में खालिस्तानी ग्रुप की फंडिंग की होगी जांच
भारत के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ जो प्रदर्शन (Farmers Protest) हो रहे हैं उनमें खालिस्तान समर्थकों का कितना हाथ है इसकी जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, एनआईए ने एक केस रजिस्टर किया है इसमें यह जांच की जाएगी कि यूके, यूएस, कनाडा, जर्मनी समेत अन्य देशों में भारतीय दूतावास के बाहर जो प्रदर्शन हुए उसमें खालिस्तानी आतंकी ग्रुप की फंडिंग का कितना हाथ है.
मन की बात का विरोध करेंगे प्रदर्शन कर रहे किसान
भारतीय किसान यूनियन के हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. 26 और 27 तारीख़ को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे. 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे.
कल सीएम खट्टर को किसानों ने दिखाए काले झंडे
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उस वक्त काले झंडे दिखाए, जब उनका काफिला अंबाला शहर से गुजर रहा था. हरियाणा की बीजेपी शासित सरकार कहती रही है कि केवल कुछ किसान ही कृषि कानूनों के खिलाफ हैं.
कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले किसान नेता
किसानों ने कल जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार ने कृषि कानूनों के बारे में अपनी स्थिति तय की है. सारकार का कहना है कि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा. सरकार ने एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि यदि किसान इन कानूनों में संशोधन चाहते हैं, तो उन्हें चर्चा के लिए तारीख और समय प्रदान करना होगा.उन्होंने आगे कहा था कि यह सरकार द्वारा एक बेहतर कदम नहीं है, बल्कि किसानों को बरगलाए जाने का एक तरीका है. एक सामान्य व्यक्ति यह सोचेगा कि किसान जिद्दी हैं लेकिन तथ्य यह है कि हम कृषि कानूनों में संशोधन नहीं चाहते हैं, हम चाहते हैं कि वे पूरी तरह से रद्द किए जाएं.
किसानों ने बनाई 5 सदस्यों की समिति
पुलिस और प्रशासन से बातचीत और समन्वय स्थापित करने के लिए गाजीपुर बार्डर पर बैठे किसानों ने 5 सदस्यों की एक समिति बनाई है. इस समिति में तेजेन्द्र विर्क, जगतार बाजवा, राजबीर जादौन, धर्मेंद्र मालिक और डीपी सिंह शामिल हैं.
किसानों की एक बैठक आज
किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कहा कि पंजाब की 32 किसान यूनियनों ने मंगलवार को बैठक की और आगे के कदम के बारे में विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि देश भर के किसान नेताओं की एक बैठक बुधवार को होगी, जहां बातचीत के लिए सरकार के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा.
कृषि मंत्री और भाकियू नेताओं के बीच हुई थी मीटिंग
किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाकियू नेताओं के बीच कृषि भवन में मीटिंग हुई. किसान संघर्ष समिति के नेता भी इस दौरान मौजूद रहे.