टोल प्लाजा घेरेंगे किसान, फरीदाबाद पुलिस अलर्ट
हरियाणा में किसानों के टोल प्लाजा को घेरने के आह्वान पर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर उसकी पैनी नजर रहेगी। किसानों के प्रदर्शन पर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री का किसान आंदोलन पर बड़ा आरोप, कहा- विरोध के पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतें
केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि नए कृषि कानूनों के विरोध के पीछे राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोगों द्वारा किसानों को उकसाया जा रहा है। कुछ किसान विरोधी ताकतें काम कर रही हैं।
बैठक के बाद किसानों का ऐलान- कल दिल्ली-जयपुर रोड करेंगे जाम, 14 को और तेज होगा प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलबीर एस राजेवाल ने कहा कि 12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर रोड जाम करेंगे। 14 तारीख को डीसी कार्यालयों के सामने, बीजेपी नेताओं के घरों और रिलायंस/ अडानी टोल प्लाजा पर धरना देंगे। ट्रेनों को रोकेंगे। यहां आने वाले किसानों की संख्या बढ़ रही है।
सरकार ने फिर दिया किसानों को बातचीत का न्योता, मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा- सरकार के दरवाजे खुले
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं सहमत हूं कि किसानों के साथ चर्चा के दौरान कई ऐसे मुद्दे उठे, जिन पर पुनर्विचार की जरूरत है। सरकार का मकसद बाजार शुरू करना था, लेकिन अगर किसानों और व्यापार के लिए संशोधन की जरूरत है, तो सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों ने बारात को दिया रास्ता, दुल्हे ने कहा- हम इनके समर्थन में
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बारात को रास्ता दिया और बारात में हिस्सा लेकर नाचे भी। दूल्हे ने बताया, “यहां से बारात ले जाने में हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है। ये हमें रास्ता दे रहे हैं। हम इनका पूरा समर्थन करते हैं।”
आंदोलन का दायरा 12 दिसंबर से और ज्यादा बढ़ने का अनुमान
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन का दायरा 12 दिसंबर से और ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरकार पर और दबाव बनाने के लिए किसान अब दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा बॉर्डर पर ढेरा लगा सकते हैं।
सिंधु, औचंदी, पियू मनियारी, मंगेश पुर बॉर्डर और NH 44 बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर बाद एक एडवाजरी जारी की है। इसके मुताबिक, सिंधु, औचंदी, पियू मनियारी और मंगेश पुर बॉर्डर बंद हैं। साथ ही NH 44 भी बंद है। ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड से डायवर्ट किया गया है।
कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए भारतीय किसान यूनियन ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर किया जा रहा कोरोना टेस्ट
किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया, “हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 200 टेस्ट करने का है, लेकिन अभी हमने 23 टेस्ट किए हैं और सभी नेगेटिव आए हैं। हम लोग सभी को टेस्ट कराने के लिए बोल रहे हैं। हम एंटीजन और RT-PCR टेस्ट कर रहे हैं।”
सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बारात को रास्ता दिया
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बारात को रास्ता दिया और बारात में हिस्सा लेकर नाचे भी। दूल्हे ने बताया,” यहां से बारात ले जाने में हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है ये हमें रास्ता दे रहे हैं। हम इनका पूरा समर्थन करते हैं।
कृषि मंत्री बोले- किसानों ने नहीं दी प्रस्ताव ठुकराने की सूचना, मीडिया से मिली जानकारी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका।”
नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा, “प्रस्ताव उनके (किसानों) पास है, उन लोगों की टिप्पणी हमारे पास नहीं आई। मीडिया के माध्यम से पता चलता है कि उन्होंने प्रस्ताव को खारिज कर दिया। अभी उनकी तरफ से बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं आया है, जैसे ही प्रस्ताव आएगा हम बातचीत के लिए तैयार हैं।”
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने कानून बहुत सोच-समझकर बनाए हैं, किसानों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए बनाए हैं। सरकार बात करके उसमें (कानून) सुधार करने के लिए तैयार है।
किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू काडू पलवल पहुंचे
किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू काडू पलवल पहुंच गए हैं। यहां पर वह बाइकों पर किसानों के जत्थे के साथ पहुंचे हैं। किसानों ने जयपुर-दिल्ली मार्ग को बंद करने का ऐलान किया है, ऐसे में पलवल में किसान इकट्ठा हो रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने की दिल्ली कूच की कोशिश, बैरिकेड पर पुलिस ने रोका
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन आज है। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद किसान वापस धरना स्थल पर लौट आए। लंबे समय से किसान गाजीपुर-दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, MSP किसानों के लिए सुनिश्चित होना चाहिए
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि एमएसपी किसानों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कल केंद्रीय सरकार द्वारा दिए गए लिखित प्रस्तावों में एमएसपी शामिल थे। मैं किसानों के लिए एमएसपी को सुरक्षित करने का काम करूंगा जब तक कि मैं उप मुख्यमंत्री हूं। मैं असमर्थ होने पर इस्तीफा दे दूंगा।”
लुधियाना: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे, महिलाएं कर रहीं खेतों में काम
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और महिलाएं घर और खेतों का काम संभाल रही हैं। लुधियाना की त्रिलोचन कौर ने बताया, “जब तक सरकार काले कानून वापस नहीं करेगी हमारे घरवाले डटे रहेंगे। उनके पीछे से हम घर, खेती और पशुओं का काम संभालेंगे।”
AAP करेगी जिला मुख्यालय का घेराव
किसानों के आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी (AAP) 14 दिसंबर को पंजाब के जिला मुख्यालय का घेराव करेगी.
कल देशभर में टोल फ्री करेंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष रवि आजाद ने टिकरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की…
– सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों के सेंट्रल ऑफिस में लिए गए फैसले के तहत शनिवार को देशभर में टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला लिया गया है. इसी कड़ी में कल एनएच 8 पर शाहजहांपुर के पास दिल्ली जयपुर हाईवे बंद किया जाएगा.
– इसके बाद 14 को उत्तर भारत के राज्यों में डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा, मार्च निकला जाएगा, किसान पंचायत करेंगे और वहां से दिल्ली कूच करेंगे. जिला मुख्यालयों में अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए भी किसानों को निर्देश दिया गया है.
– इसके अलावा बीजेपी नेताओं के बहिष्कार और काले झंडे दिखाने का निर्णय पहले से है. जिला मुख्यालयों में बीजेपी नेता मौजूद हों, तो उनका घेराव किया जाएगा.
– रेल रोको आंदोलन की तारीख संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला होगा.
– सभी किसानों से अपील है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें, किसी भी सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करें.
सुप्रीम कोर्ट पहुंची भारतीय किसान यूनियन
भारतीय किसान यूनियन ने संसद द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. याचिका में दावा किया गया है कि ये कानून किसानों को कॉर्पोरेट के मोहताज बना देंगे
सिंघु बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट
सिंघु बॉर्डर पर कोविड टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मी ने बताया, “हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 200 टेस्ट करने का है लेकिन अभी हमने 23 टेस्ट किए हैं और सभी नेगेटिव आए हैं. हम लोग सभी को टेस्ट कराने के लिए बोल रहे हैं. हम एंटीजन और RT-PCR टेस्ट कर रहे हैं.”
अबतक नहीं मिला है किसानों का जवाब
कृषि मंत्रीकृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने किसानों को प्रपोजल भेजा, उसपर उन्होंने चर्चा की. लेकिन उसका कोई जवाब हमें नहीं मिला. हमें मीडिया से पता चला कि उन्होंने प्रपोजल नकार दिया है. मैंने कल भी कहा था कि अगर वो बातचीत करना चाहते हैं तो हम प्रपोजल पर बात कर सकते हैं. हमें फिलहाल किसानों की तरफ से बातचीत का कोई प्रपोजल नहीं मिला है.
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसान आंदोलन को लेकर टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों की हालत लगातार बिगड़ रही है.
गुरुवार को कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग लेकर यहां के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों के लिए लंगर सेवा करने आए पंजाब के एक आढ़ती के मुनीम की मौत (Death) हो गई. मुनीम के शव (Dead Body) को सिविल अस्पताल भिजवाया गया है. यहां पर अब तक आंदेालन से जुड़े छह लोग जान गंवा चुके हैं. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी हुई है.
किसानों के धरने पर टिकरी बॉर्डर पहुंचे 60 साल के मुनीम की मौत-

सबसे बाद में खाली होगा गाजीपुर बॉर्डर: राकेश टिकैत-
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास दो ही रास्ते हैं या तो कानून वापसी या गोली, जो पत्रकार बीच का रास्ता पूछ रहे हैं, हम बता देंगे, सरकार पीछे हट जाए तो किसान भी सड़क से हट जाएगा. वह बोले कि सरकार से समझौता होने के भी 4 घंटे बाद ही सड़क खाली कर देंगे और गाजीपुर बॉर्डर सबसे बाद में खाली होगा.
किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की-
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली पैदल मार्च की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर वापस भेज दिया. फिलहाल किसान धरनास्थल पर वापस चले गए हैं.
MSP नहीं दिला पाया तो इस्तीफा दे दूंगा: दुष्यंत चौटाला-
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे (जेजेपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही कह दिया है कि किसानों को MSP का लाभ मिलता रहना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा लिखित प्रस्तावों में MSP का भरोसा दिया गया है. जब तक मैं डिप्टी सीएम हूं MSP को सुरक्षित रखने के लिए काम करता रहूंगा. ऐसा नहीं कर पाया तो इस्तीफा दे दूंगा.
किसान नेता बोले – कानून वापस नहीं होने तक बैठे रहेंगे-
किसान नेता बूटा सिंह शादीपुर ने भरोसा जताया कि इस मुद्दे का हल जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा कि पीएम को किसानों का सब्र नहीं परखना चाहिए. वह बोले कि जबतक पूरी तरह कानून वापस नहीं होगा किसान तब तक बैठे रहेंगे. उमर खालिद और शरजील इमाम के पोस्टरों पर उन्होंने कहा यह उनका अपना मसला है उन्हीं से पूछिए. हमें नहीं पता यह क्या है हमारा सिर्फ तीन कृषि कानून से लेना-देना है.
कृषि बिलों के फायदे बताने को ‘चौपाल’ लगाएगी बीजेपी-
बीजेपी की तरफ से कृषि बिलों के फायदे बताने को ‘चौपाल’ और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. आज से ऐसा देश के हर जिले में किया जाएगा. आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल लगाई जाएंगी.
आंदोलन में शरजील-खालिद के पोस्टर पर किसान नेता ने जताई आपत्ति-
सतनाम सिंह साहनी (BKU के महासचिव) ने कहा कि हम यह आंदोलन कृषि बिल को वापस लेने के लिए लड़ रहे हैं. इसके अलावा हमारा कोई एजेंडा नहीं और कोई विवाद नहीं है. किसान आंदोलन से इस मसले का कोई लेना देना नहीं है वह एक अलग मुद्दा है उस पर उनको अलग से बात करनी चाहिए हमारे मंच का प्रयोग उनको नहीं करने देंगे.
वह बोले कि इस मंच पर हम ऐसे मुद्दों को उठाने की इजाजत नहीं देते हम इसकी निंदा करते हैं हमारे आंदोलन के साथ इसका कोई संबंध नहीं है, इससे हमारे आंदोलन पर असर पड़ेगा.
किसानों पर राहुल गांधी का ट्वीट-
किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए. मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए.
राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन से किया इनकार-
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा जबतक तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. अब राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन की बात से इनकार किया. उन्होंने टिकरी बॉर्डर पर किसानों के मंच से शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे दंगा आरोपियों की रिहाई की मांग से किसानों को अलग किया. उन्होंने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से जांच करवाकर ऐसा करने वालों की पहचान करने की मांग की.
गाजीपुर बॉर्डर से किसान करेंगे पैदल मार्च
दिल्ली मेरठ हाईवे को जाम कर गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली की तरफ पैदल मार्च निकालेंगे, जहां तक पुलिस जाने देगी वहां तक जाएंगे और फिर वापस धरना स्थल पर लौट आएंगे.
अमृतसर से निकले 700 ट्रैक्टर-ट्रोली: किसान नेता
अमृतसर से किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के लोग दिल्ली के लिए निकले. ये लोग दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का साथ देने के लिए आ रहे हैं. कमिटी के एसएस पंधेर ने कहा कि करीब 700 ट्रैक्टर-ट्रोली दिल्ली के कुंडली बॉर्डर की तरफ निकल रही हैं.
गाजीपुर बॉर्डर की तस्वीरें
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को सेवा में लगे संगठन. चैरिटी सर्विस से जुड़े शख्स ने कहा कि वे रोज सुबह 5 से रात 9 बजे तक लोगों को खाना खिलाते हैं. और जबतक किसानों की मांग मानी नहीं जाती वे इसे जारी रखेंगे.
हरियाणा, राजस्थान बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी
किसानों ने केंद्र सरकार के बातचीत और संशोधित प्रस्ताव को मानने से इनकार करते हुए आंदोलन को तेज करने की धमकी दी है. कहा गया है कि आगे रेलवे ट्रैकों को भी बंद करने की योजना है. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. गुरुग्राम के पंचगांव चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक और सरहुल चौक पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. खबरों के मुताबिक, गुरुग्राम की सीमाओं पर करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने भी अपनी तरफ चौकस व्यवस्था की है
कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं
कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. इनपर दिसंबर में ही सुनवाई होनी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 12 अक्टूबर को ही केंद्र सरकार को इसपर जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर चुका है. मामले पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सुनवाई हो सकती है.
कृषि कानूनों पर पीएम मोदी का ट्वीट
कृषि कानूनों पर जारी विवाद के बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इसमें पीएम ने लिखा, ‘मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है.
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस तैनात
सिंघु बॉर्डर पर तैनात फोर्स की तस्वीरें देखिए. किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन को तेज करने की धमकी दी है. कहा गया है कि आने वाले दिनों में रेल की पटरियों पर भी किसान प्रदर्शन करेंगे, जिससे रेल सेवा ठप हो जाए.
कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे किसान
किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने गुरुवार को कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. संगठन ने तीनों कृषि कानूनों पर सवाल खड़े किए हैं.
कल कृषि मंत्री ने बताया कृषि कानूनों पर भ्रम और सच में फर्क
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोहराया कि तीन नए कृषि कानून (Farm Act) किसानों के कल्याण के लिए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों की किसी भी चिंता को दूर करने के लिए विचार-विमर्श के लिए खुला है. उन्होंने किसानों से जुड़े सवालों को ट्वीट कर उनके जवाब दिए
हरियाणा के ये बॉर्डर खुले
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के दारुला, कापसहेड़ा, बादुसराय, रजोकरी नेशनल हाईवे 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और दुंदहेरा बॉर्डर को खुला रखा गया है. वहीं झरोदा का एक तरफ का रास्ता खुला है
चिल्ला बॉर्डर एक तरफ से बंद
चिल्ला बॉर्डर का एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है. मतलब इस तरफ से दिल्ली से नोएडा आया जा सकता है, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने के लिए आपको सेक्टर 18 वाली तरफ से घूमकर जाना होगा. वहां से 12-22 होते हुए या अशोक नगर की तरफ से दिल्ली जाया जा सकता है.
सिंघु और टीकरी बॉर्डर आज भी बंद
सिंघु बॉर्डर, अचोंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर अभी भी बंद हैं. नेशनल हाईवे 44 को दोनों साइड से बंद रखा गया है. लोगों से लामपुर, सैफियाबाद, सबोली बॉर्डर, नेशनल हाईवे 8, भोपुरा, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जाने को कहा गया है. टीकरी बॉर्डर, ढानसा बॉर्डर अभी भी बंद हैं. झटिकरा बॉर्डर को सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए खोला गया है.
सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS कोरोना संक्रमित
दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी शामिल हैं. खबरों के मुताबिक, आउटर डीसीपी गौरव और एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
किसानों ने किया रेल रोको आंदोलन का ऐलान
किसानों ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें क्या-क्या ऐलान किए गए जानिए.
– 14 तारीख को जितने भी पंजाब के डीसी ऑफिस हैं, उनके यहां धरने होंगे.
– 10 तारीख तक का हमने अल्टीमेटम दिया हुआ था.
– रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे, हमने बोला था.
– अब फैसला लिया है कि रेलवे ट्रैक पर जाएंगे. मीटिंग में फैसला हुआ है.– पूरे भारत में धरना होगा.
– रेल रोको आंदोलन की जल्द तारीख तय होगी.
– बीजेपी के सभी मंत्रियों से अपील है. एक जुट होकर किसानों के पक्ष में फैसला लें.
– पंजाब, उत्तराखंड, रामपुर से आ रहे लोगों को शोषित किया जा रहा है.