किसान आंदोलन : दिल्ली की सीमाओं की तरफ तेजी से बढ़ रहे ट्रैक्टर्स, सोनीपत से लेकर मुरथल तक जाम

दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन का आज 61वां दिन है. किसानों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत मिल चुकी है. मार्च करीब 100 किलोमीटर लंबा होगा, इसको लेकर दिल्ली पुलिस-किसान संगठनों ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

हम 1 फरवरी को संसद की ओर कूच करेंगे: किसान

क्रांतिकारी किसान यूनियन दर्शन पाल ने कहा कि हम 1 फरवरी को संसद की ओर कूच करेंगे। इस दिन कैसे कहां जाना है ये हम 28 जनवरी को तय करेंगे।

ट्रैक्टर परेड पर शाम को पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से शाम को चार बजे ब्रीफिंग की जाएगी. इसमें ट्रैफिक पुलिस के जाइंट सीपी शामिल होंगे.

NCR में ट्रैक्टर मार्च का रूट तय – यूपी पुलिस

NCR में किसानों के ट्रैक्टर मार्च का पूरा रूट तय कर लिया गया है. किसान संगठनों से बात कर ली गई है और दिल्ली पुलिस से भी वार्ता हुई है. सभी के सहयोग और संवाद से ही हम चीजों को हल करेंगे: प्रशांत कुमार, ADG (कानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़े-ट्रैक्टर परेड के लिए गाइडलाइन जारी-पढ़ें पूरी खबर

आजाद मैदान पहुंचे शरद पवार

महाराष्ट्र: मुंबई के आजाद मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया।

हरियाणा: 26 जनवरी के कार्यक्रमों में बदलाव

किसानों के विरोध प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के द्वारा किए जाने वाले 26 जनवरी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में बदलाव किए हैं. पानीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम के विरोध के किसानों के ऐलान को देखते हुए अब मनोहर लाल खट्टर पानीपत नहीं जाएंगे बल्कि वो पंचकूला में होने वाले कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे.इसी तरह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे. कई जिलों में किसानों ने ऐलान किया है कि कोई भी सरकारी अधिकारी ध्वजारोहण कर सकता है लेकिन किसी मंत्री को नहीं आने दिया जाएगा. रोहतक और जींद जैसे ऐसे ही इलाकों में अब वहां के डीसी सरकारी कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे.

भारी तादाद में आ रहे ट्रैक्टर, सोनीपत से लेकर मुरथल तक जाम

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से मुरथल तक हरियाणा में पूरी तरीके से एक तरफ से सड़क जाम हो गया है. यह वह सड़क है जो पंजाब से होते हुए, हरियाणा से दिल्ली की ओर आती है. सोनीपत से लेकर मुरथल तक जाम हो चुका है. जिस तादाद में ट्रैक्टर आ रहे हैं उसको देख कर ऐसा लगता है की थोड़ी देर में ही पानीपत और करनाल तक सड़क जाम हो जाएगी

आंदोलन पर बोले देवेन्द्र फडणवीस – किसानों को भ्रमित किया जा रहा

मुंबई के आजाद मैदान में चल रहे किसान आंदोलन पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा – कुछ पार्टियां गुमराह कर रही हैं, अब तक महाराष्ट्र में कोई किसान आंदोलन नहीं हुआ है. कुछ पार्टियां लोगों को गुमराह कर के आंदोलन कर रही है. उनको किसानों का कोई समर्थन नहीं है. कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने 2006 में कॉन्ट्रेक्स्ट खेती का कानून लाया था, राज्य में यह कानून चलता है लेकिन केंद्र में नहीं, यह कांग्रेस और एनसीपी की दोहरी भूमिका है.

रिंग रोड वाले प्रोग्राम पर कायम हैं किसान

संयुक्त मोर्चा ने रिंग रोड का जो प्रोग्राम बनाया था, हम उसी प्रोग्राम पर कायम हैं. हमें दिल्ली पुलिस के रूट पर आपत्ति है. हम पुलिस से अनुरोध करेंगे, इजाजत देना या ना देना सरकार का है. हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे टकराव हो: श्रवण सिंह पंढेर, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी

कृषि कानूनों पर बोले राहुल गांधी

तमिलनाडु में राहुल गांधी ने कहा – पीएम मोदी हमारे किसानों पर हमला कर रहे हैं. वे ऐसे तीन कानून लाए हैं जो कृषि सेक्टर को बर्बाद कर देंगे. इससे यह सेक्टर 2-3 उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा. एक नियम के मुताबिक, किसान कोर्ट का रुख नहीं कर सकते.

ट्रैक्टर परेड पर मायावती का ट्वीट

मायावती ने लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी का केन्द्र सरकार से पुनः अनुरोध है कि इनको आन्दोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए, ताकि कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके.’

ये भी पढ़े-करणी सेना का ऐलान-‘अपमान करने वालों की जीभ काट दो -पढ़ें पूरी खबर

महाराष्ट्र के आजाद मैदान में जमा हुए किसान

महाराष्ट्र: कृषि क़ानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से किसान मुंबई के आज़ाद मैदान में जमा हुए। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “जब तक कानून वापस नहीं होंगे किसानों का आंदोलन नहीं रूकेगा। हम आज रैली करने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे।”

12 बजे रैली निकालने का कोई तुक नहीं बनता है: सुखविंदर सिंह सभरा

शर्तों के साथ रैली निकालने की बात को हम नामंजूर करते हैं. सुबह 10 बजे हमारी पुलिस के साथ बैठक है उसमें तय किया जाएगा कि कौन से रूट पर रैली निकालनी है और कितने बजे रैली निकालनी है. 12 बजे रैली निकालने का कोई तुक नहीं बनता है.उन्होंने कहा कि किसान ओल्ड रिंग रोड से जाना चाहते थे. और जितने इलाके की इजाजत दी गई है वह ज्यादातर हरियाणा का हिस्सा है. : सुखविंदर सिंह सभरा, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब

रूट से संतुष्ट नहीं किसान नेता, आज फिर मीटिंग

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, संयुक्त किसान मोर्चा और पुलिस के बीच तय हुए 26 जनवरी परेड रूट से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए 10 बजे सरवन सिंह पंढेर की दिल्ली पुलिस आला अधिकारियों से सिंघु बॉर्डर पर बने पुलिस कैम्प में मींटिंग है. वह किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता हैं.

राकेश टिकैत ने बताया अपना ट्रैक्टर मार्च का रूट

ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। ये 46 किलोमीटर का रूट है। पुलिस हमारे साथ रहेगी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से

जारी है ट्रैक्टरों का आना

गणतंत्र दिवस पर कल होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंच रहे हैं.

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों का रूट मैप तय

प्रदर्शकारी किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade) निकालने का ऐलान किया था, जिसे दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि किसान संगठनों के साथ कई दौर की वार्ता के बाद गणतंत्र दिवस पर उन्हें ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे दी गई है. पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड समाप्त हो जाने के बाद सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटा दिया जाएगा और किसानों को उनके ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के अंदर 100 किमी तक आने की इजाजत होगी

ट्रैक्टर लाएं किसान ट्रॉलियां नहीं- योगेंद्र यादव की अपील

पुलिस से मीटिंग के बाद योगेंद्र यादव ने कहा दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाज़त मिल गई है. जितने भी साथी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर बैठें हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रॉलियां न लेकर आएं. किसान शांतिपूर्वक 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. हालांकि अभी पुलिस की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कितने रूट मंजूर हुए हैं. ये दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस में क्लियर होगा.

दिल्ली पुलिस ने 5 रूटों पर परेड की मंजूरी दी

किसानों के साथ कल मीटिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने 5 रूटों पर ट्रैक्टर परेड की मंजूरी दी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर 62 किलोमीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर पर 63 किलोमीटर का रूट और गाजीपुर से 46 किलोमीटर का रूट तय किया गया है.

किसान आंदोलन का आज 61वां दिन

दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन का आज 61वां दिन है. किसानों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत मिल चुकी है. मार्च करीब 100 किलोमीटर लंबा होगा, इसको लेकर दिल्ली पुलिस-किसान संगठनों ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here