खन्ना से जीती आप
खन्ना से आप के तरुणप्रीत सिंह सौंध ने शिअद की जसदीप कौर यादू को 34758 वोट के अंतर से मात दी है। पायल से आप के मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कांग्रेस के लखवीर सिंह को 33009 वोट के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।
डेरा बाबा नानक से जीते डिप्टी सीएम रंधावा
डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बाजी मारी है। रंधावा ने शिअद प्रत्याशी रविकरण सिंह काहलों को 466 मतों से हराया है। इस कड़े मुकाबले में रंधावा ने 52555 वोट प्राप्त किए, जबकि काहलों ने 52089 वोट प्राप्त किए।
बटाला से हारे कांग्रेसी अश्वनी सेखड़ी
बटाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी विजयी रहे। अमनशेर सिंह कलसी ने पहली बार चुनाव लड़ा है, जिसमें वह सफल रहे। उन्होंने टकसाली कांग्रेसी नेता अश्वनी सेखड़ी को 28472 मतों के अंतर से हराया है।
गिल से जीते आप के संगोवाल
विधानसभा हलका गिल से आप के जीवन सिंह संगोवाल ने सबसे अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की है और शिअद के दर्शन सिंह शिवालिक को 57288 वोट के अंतर से हराया है।
लुधियाना जिले की 14 में से 13 विधानसभा सीट पर चला झाड़ू
लुधियाना जिले के 14 विधानसभा सीट में से 13 सीटों पर झाड़ू चला है। इन सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। आप की आंधी में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी हारे। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु समेत कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुनाव हारे हैं, जबकि शिरोमणि आकली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
सुखबीर ने स्वीकारी हार
सुखबीर बादल कहा कि हम पूरे दिल से और पूरी विनम्रता के साथ पंजाबियों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं जिन्होंने हम पर और शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं को उनके निस्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा दिया। उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम नम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे।
कपूरथला में झाड़ू बेअसर
दोआबा के एकमात्र जिला कपूरथला है जहां ‘झाड़ू’ बेअसर रही। सुल्तानपुर लोधी में आजाद उम्मीदवार को जीत मिली लेकिन कपूरथला, भुलत्थ और फगवाड़ा में ‘हाथ’ ने जीत हासिल की।
अबोहर से कांग्रेस के संदीप जाखड़ विजयी
अबोहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप जाखड़ चुनाव जीत गए हैं। उन्हें यहां से 49924 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के दीप कंबोज को 44453 वोट मिले।
शाहकोट से जीते कांग्रेस के हरदेव लाडी
शाहकोट से कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के बचित्तर सिंह कोहाड़ को 12079 वोट से हराया। हरदेव सिंह लाडी को 51537 वोट मिले जबकि अकाली दल के बचित्तर सिंह कोहाड़ को 39470 वोट मिले।
सिसोदिया ने कहा, पंजाब के लोगों की जरूरतों पर काम होगा
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों की जो जरूरतें हैं, उन्हीं पर काम होगा। जो अरविंद केजरीवाल की गांरटी है, उन पर काम किया जाएगा। पंजाब में सरकार बनी है और गोवा में पहली बार में ही आप को एंट्री मिली है। अब धीरे धीरे सब होगा।
चन्नी ने स्वीकारी हार
हार के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। आम आदमी पार्टी और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान को जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
परगट सिंह जीते
जालंधर कैंट से कांग्रेस के ओलंपियन परगट सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी को 5845 वोट से हराया। परगट सिंह को 40507 वोट मिले जबकि आप के सुरिंदर सिंह सोढी को 34662 वोट मिले।
राहुल गांधी ने हार स्वीकारी
पांच राज्यों में हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं।
मालविका सूद हारीं
पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप की डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20 हजार से अधिक मतों से हराया है।
फिल्लौर में कांग्रेस को जीत
फिल्लौर से कांग्रेस के बिक्रमजीत सिंह चौधरी 12303 वोटों से विजयी हो गए हैं। उन्होंने अकाली दल के बलदेव सिंह खैहरा को हराया। कांग्रेस के बिक्रमजीत सिंह को 48154 व अकाली दल के बलदेव सिंह खैहरा को 35819 वोट मिले।
भगवंत मान जीते
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान जीत गए हैं।
नकोदर में जीती आप
नकोदर से आम आदमी पार्टी की इंद्रजीत कौर मान 2869 वोटों से जीत गई हैं। उन्होंने अकाली दल के गुरप्रताप सिंह वडाला को हराया।
आदमपुर से कांग्रेस को जीत
आदमपुर से कांग्रेस के सुखविंदर सिंह कोटली 4567 वोटों से जीत गए हैं। उन्होंने अकाली दल के पवन टीनू को हराया। कांग्रेस के सुखविंदर कोटली को 39373 व शिअद के पवन टीनू को 34779 वोट मिले।
हार के बाद राहुल गांधी ने कही ये बात
पांचों राज्य में चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करें. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हित के लिए काम करते रहेंगे.
मालविका सूद की करारी हार
पंजाब के मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद को आप की डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20,000 से अधिक मतों से हराया है.
अरविंद केजरीवाल ने किया ये दावा
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” मैं अपने छोटे भाई भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देना चाहता हूं. आप ने 90 से ज्यादा सीटों को पार किया, नतीजे अभी आ रहे हैं. लोगों ने हम पर बहुत भरोसा किया है, हम इसे नहीं तोड़ेंगे. हम इस देश की राजनीति बदल देंगे.
अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में जीत के बाद कहा, ” पंजाब वालो तुस्सी कमाल कर दित्ता’, हम सब पंजाब से प्यार करते हैं. नतीजे बड़े ‘इंकलाब’ हैं, बड़ी सीटें हिल गई हैं.”
भगवंत मान ने धुरी से हासिल की जीत
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी से हासिल की जीत. आप नेता 58,206 मतों के बड़े अंतर से जीते हैं.
मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान
आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के सपने को पूरा करेंगे. अब लोगों को राजनीति में एक विकल्प मिल गया है और पंजाब के लोगों ने उस विकल्प को मौका दिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से हारे
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6,750 मतों के अंतर से हार गए. उनसे पहले पार्टी नेता और मौजूदा सीएम भी दोनों सीटों पर आप के उम्मीदवार से चुनाव हार गए हैं.
भगवंत मान का बड़ा एलान
पंजाब में बड़ी जीत के बाद आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकर कलां में लूंगा, राजभवन में नहीं. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में सीएम के फोटो नहीं होंगे, शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीरें होंगी.
कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से हारे
पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 मतों के अंतर से हार गए. बता दें कि बादल के साथ ही मौजूदा सीएम चन्नी भी आप के उम्मीदवारों से दोनों सीटों से हार गए हैं.
दिल्ली के हनुमान मंदिर पहुंचे CM केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में जीत के साथ दिल्ली के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.
सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से हारे
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद की अपनी सीट पर आम आदमी पार्टी के जगदीप कंबोज से लगभग 16,000 मतों के अंतर से हार गए।
दोनों सीटों पर हारे सीएम चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों से अपनी दोनों सीटों पर हार गए हैं. भदौर सीट पर, चन्नी लाभ सिंह उगोके से 34,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए हैं. चमकौर साहिब में, चन्नी आप उम्मीदवार चरणजीत सिंह से 5,500 से अधिक मतों के अंतर से हार गए.
भगवंत मान का पहला रिएक्शन
पंजाब में अब तक आगे तल रहे आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर पंजाब चलाना है. पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था, परन्तु आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा.
चणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से पीछे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ विधानसभा में 22,843 वोटों से और चमकौर साहिब विधानसभा में 2671 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार
पंजाब की पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने जीत दर्ज की है, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह इस सीट से चुनाव हार गए हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘आप’ को दी बधाई
पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझानों में 90 सीटों पर आगे चल रही है. इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने बधाई दी है. ट्वीट कर लिखा- “जनता की आवाज भगवान की आवाज है…. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें…. आप को बधाई !!!”
अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन आया
पंजाब में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ी बढ़त मिलने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
आगे चल रहे हैं भगवंत मान
भगवंत मान 35 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वो आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार हैं. रुझानों के बाद पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
पूरा हुआ सपनाः मनीष सिंह सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है. ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.
केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को मिला मौका
आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है.आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है.
दिल्ली कार्यालय में आम आदमी पार्टी का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी मना रही जश्न
दिल्ली: आम आदमी पार्टी कार्यालय में लोग जश्न मना रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा- “हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है.”
चुनाव आयोग अपडेट्स
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-90 और शिरोमणि अकाली दल-8, कांग्रेस-12 और 7 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं.
भगवंत मान के आवास के बाहर जश्न
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के संगरूर स्थित आवास पर जश्न मनाया जा रहा है. रुझानों में पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भगवंत मान अपनी सीट धूरी से आगे चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया
शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया, मुख्यमंत्री चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू पीछे चल रहे हैं.
प्रकाश सिंह बादल पीछे
प्रकाश सिंह पीछे चल रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब की कमान संभाल चुके हैं. भारत के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हैं एवं शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रमुख हैं. वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीछे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी 51 सीटों पर आगे
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने हाफ सेंचुरी लगा ली है. आम आदमी पार्टी 51 सीटों पर रुझानों में आगे है. वहीं कांग्रेस 38, शिरोमणि अकाली दल 20 और बीजेपी प्लस सात सीटों पर आगे है.
अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू पीछे
अमृतसर ईस्ट सीट से नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर हैं. यहां आम आदमी पार्टी का कैंडिडेट टक्कर दे रहा है. हालांकि यह शुरुआत रुझान है. अभी काउंटिंग लगातार हो रही है.
चुनाव आयोग का शुरुआती रुझान
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में भाजपा-2, आम आदमी पार्टी-6 और शिरोमणि अकाली दल-2 और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है.
आम आदमी पार्टी लगातार शुरुआती रुझान में आगे
पंजाब में 40 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो अभी यह AAP के आधे पर है. शुरुआती रुझान में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. शिरोमणि अकाली दल आठ सीट पर आगे है.
पंजाब में चल रहा है दिलचस्प मुकाबला
पंजाब में दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. आम आदमी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस की बात करें तो 20 सीटों पर आगे है और शिरोमणि अकाली दल 7 सीटों पर आगे है. बीजेपी प्लस की बात करें तो दो सीटों पर रुझान आया है.
आम आदमी पार्टी चल रही आगे
पंजाब के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस 18 और शिरोमणि अकाल दल पांच सीटों पर आगे चल रही है.
पंजाब के सीएम दोनों सीटों पर आगे
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. चन्नी पंजाब में इस बार चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं.
कांग्रेस 10, आप 13 और SAD 02 सीटों पर आगे
पंजाब से लगातार रुझान आ रहे हैं. अभी आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में आप 13, कांग्रेस दस और शिअद 02 सीटों पर आगे है.
कांग्रेस 4, आप 3 और SAD 01 सीट पर आगे
पंजाब से रुझान आने लगा है. अभी कांग्रेस चार, आप 3 और SAD 01 सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि अभी पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती. इसके रुझान हैं. अभी लगातार रुझान बदलते रहेंगे.
बीजेपी शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड और यूपी में आगे
विधानसभा चुनाव के नतीजों से लिए काउंटिंग चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी उत्तर प्रदेश में आगे चल रही है, जबकि उत्तराखंड में भी बीजेपी आगे चल रही है. तो वहीं पंजाब में अकाली दल एक सीट पर आगे चल रही है.
पंजाब से आया पहला रुझान
पंजाब से पहले रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. इसके अलावा पंजाब से अकाली दल का एक सीट पर खाता खुल गया है. अभी आम आदमी पार्टी पर सबकी नजर टिकी है. AAP का अभी रुझान नहीं आया है.
पंजाब में तैयार हो रही जलेबी, चरणजीत सिंह पहुंचे गुरुद्वारा
संगरूर स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के आवास पर फूलों की सजावट हो रही है. वहीं साथ में जलेबी भी बनाई जा रही है. दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब पहुंचे. चुनाव के नतीजे से पहले यहां उन्होंने माथा टेका.
संवेदनशील जगहों पर नजर
पंजाब में काउंटिंग शुरू होने से पहले तमाम संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है. काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के लिए कुल पुलिस समेत कई आला अधिकारियों को तैनात किया गया है.
सुबह 8 बजे आएगा पहला रुझान
आज पंजाब में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो जाएंगे. किसके सिर ताज सजने वाला है इसका फैसला हो जाएगा. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और उसी पल पहला रुझान भी सामने आ जाएगा.