लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने यूपी में 11 और उम्मीदवारों का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने मुजफ्फरनगर, गाजीपुर जैसी अहम लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं. मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है और गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है.

सपा ने शाजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह बघेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह और आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को टिकट दिया है.

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे कुल 27 उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने इससे पहले 30 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 16 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए गए थे. पहली लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने डिंपल यादव को मैनपुरी, शफीकुर रहमान बर्क को संभल और रविदास महरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. अखिलेश यादव की अगुवाई वाली पार्टी सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में अब तक कुल 27 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

राहुल गांधी यूपी में, अखिलेश नहीं हुए यात्रा में शामिल

सपा की तरफ से दूसरी लिस्ट तब जारी की गई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश में ही हैं. वह आज अमेठी में हैं, जो उनकी पुरानी लोकसभा सीट रही है. अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन कांग्रेस के साथ कथित मतभेदों की वजह से वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर माना जा रहा है कि वह कांग्रेस के साथ समझौता करने के मूड में नहीं हैं, जहां वह कांग्रेस को 11 सीटों का ऑफर दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here