लोकसभा चुनाव: सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन

विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया जल्द ही सीबीआई-ईडी के कथित दुरुपयोग के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा। हालांकि उसके घटक दलों के नेता अलग-अलग लगातार इस बात को पहले से ही कह रहे हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन भोपाल के बजाय पटना में बड़ी रैली करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग का मुद्दा और अधिक गर्मा गया है। इंडिया में शामिल एनसीपी के नेता शरद पवार ने कहा है कि जब विपक्ष के खिलाफ कुछ नहीं मिलता तो ईडी-सीबीआई के जरिये उन्हें परेशान किया जाता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भाजपा को धमकीजीवी कह चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी लगातार सीबीआई-ईडी के दुरुपयोग का सत्ताधारी दल और सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।

इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को इस मामले में एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच लंबा विचार-विमर्श हुआ है। इंडिया के अन्य घटक दलों के नेताओं से भी राय-मश्विरा करने का निर्णय हुआ है। इंडिया की अब तक हो चुकी तीनों बैठकों के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग पर सभी दलीय नेताओं ने बात रखी है, पर अब इस प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक रूप से इसके खिलाफ प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है।

इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, पहले तय हुआ था कि इंडिया के बैनर के तले पहली बड़ी रैली भोपाल में की जाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण कांग्रेस का स्थानीय संगठन अपनी ऊर्जा फिलहाल वहीं तक केंद्रित करना चाहता है। इसलिए अब यह रैली पटना में करने पर विचार किया जा रहा है। इंडिया समन्वय समिति की जल्द ही बैठक होगी, जिसमें इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here