लखनऊ: महिला पर पानी फेंकने वाले 4 हुड़दंगी अरेस्ट,पुलिस चौकी भी सस्पेंड

लखनऊ। बुधवार को लखनऊ में बारिश के बीच युवकों के हुड़दंग करने वाले मामलें में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है. गोमती नगर इलाके में हुई इस घटना में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है. हुड़दंग मचाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वायरल वीडियो की मदद से बाकी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. इनको पकड़ने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है. क्राइम टीम को भी लगाया गया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक से महिला को लेकर जा रहा था. हुड़दंग मचा रहे युवकों ने उन पर पानी फेंका. उनके साथ अभ्र्दता की गई. इस बीच बाइक चला रहा शख्स गिर गया. महिला भी बाइक से गिर गई.

गोमती नगर में हुआ मामला दर्ज

घटना का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में मामला दर्ज किया गया. आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया. अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 191(2), 3(5), 272, 285 व 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 में मामला दर्ज किया गया. है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

DCP, ADCP और ACP को हटाया, पूरी चौकी की सस्पेंड

लखनऊ पुलिस ने क्षेत्र में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के मामले में लापरवाही बतरने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (ACP) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इनमें स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद उपनिरीक्षक कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here