माफियागिरी पहले ही खत्म हो गई, अब तो बस रगड़ा जा रहा- अतीक

जयपुर. कुख्यात माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर अहमदाबाद से ला रही उत्तर प्रदेश पुलिस टीम का काफिला आज दोपहर बाद प्रयागराज पहुंच सकती है. खबर लिखे जाते वक्त पुलिस का काफिला एमपी के शिवपुरी जिले से झांसी की तरफ रवाना हो चुका था. इससे पहले राजस्थान के डूंगरपुर जिले में इस काफिला की एक गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण यहां एक थाने में वह करीब एक घंटे रुका रहा.

इसके बाद अतीफ अहमद का काफिला देर रात राजस्थान के बूंदी पहुंचा तो मीडियाकर्मियों ने उसे घेर लिया. मीडिया से बातचीत से माफिया सरगना ने कहा, ‘आप सबका बहुत शुक्रिया…’ इस पर पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या उसे डर लग रहा है तो उसने कहा, ‘हमारा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया. और एक सवाल अभी कोई कर रहा था कि माफियागिरी समाप्त हो रही है…. लेकिन माफियागिरी की समाप्ति पहले ही हो चुकी है, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है.’

‘मैं जेल में था, हत्याकांड की कोई जानकारी नहीं’
वहीं उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सवाल पर अतीक ने कहा, ‘मैं तो जेल में था… मैं क्या जानू? हम कह रहे हैं हम जेल में थे, हमें नहीं पता.’ इसके साथ ही अतीक से जब उसके परिवार और बेटे के बारे में पूछा गया कि उसने कहा कि उसने अपने बेटे को कोई कॉल नहीं किया.

बता दें कि माफिया सरगना अतीक अहमद को इस बार उमेश पाल हत्याकांड में सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है. माना जा रहा है कि पुलिस यहां उससे पूछताछ के लिए 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांग सकती है.

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता अतीक और अशरफ!
उमेश पाल और उनके दो पुलिस गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था. इसमें अतीक और अशरफ को बतौर मुख्य साजिशकर्ता नमजद किया गया है. आरोप है कि साबरमती और बरेली जेल में ही उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची गई थी.

ऐसे में अतीक के बाद उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है. सीजेएम कोर्ट से पहले ही दोनों का वारंट बी इश्यू कराया जा चुका है. माना जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को आमने-सामने बैठाकर भी पुलिस पूछताछ कर सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here