महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बाद सियासत गरमाई हुई है। महाराष्ट्र पुलिस की सख्ती के बावजूद, मनसे प्रमुख अजान से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं। इस विवाद के बीच, राज ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात करते नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे के बयान पर पलटवार किया है।
संजय राउत ने राज ठाकरे के हालिया बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में शांति है, महाराष्ट्र में कोई भी गैरकानूनी लाउडस्पीकर नहीं चल रहा है। आप माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे देश में लाउडस्पीकर का कानून बना है, उसका महाराष्ट्र में पालन हो रहा है।”