महुआ मोइत्रा के विवादित बोल: अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर तीखी और विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर सीमाओं की रक्षा नहीं हो पा रही और अवैध घुसपैठ लगातार जारी है, तो इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है।

मोइत्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भाषण में घुसपैठ और उससे हो रहे जनसंख्या संतुलन के बदलाव का जिक्र किया, लेकिन उस समय गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ ताली बजा रहे थे। उन्होंने कहा कि जब रोजाना सैकड़ों-हजारों लोग सीमा पार कर देश में आ रहे हों, महिलाओं की सुरक्षा और जमीन पर खतरा हो, तो गृह मंत्री को ही जवाबदेह ठहराना चाहिए।

उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर भी सवाल खड़े किए। मोइत्रा ने कहा कि अगर BSF सीमाओं पर तैनात है, तो घुसपैठ रुक क्यों नहीं रही। उनके अनुसार, पश्चिम बंगाल के स्थानीय लोगों की नजर में BSF का कामकाज जमीनी सच्चाई से मेल नहीं खाता।

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्र सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन पुशबैक’ अभियान शुरू किया है।

अमित शाह का पलटवार, राहुल गांधी पर साधा निशाना
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम दौरे पर हैं। गुवाहाटी में राजभवन की नई ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिए बचाओ यात्रा’ शुरू करके नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि मतदाता सूची में घुसपैठियों की मौजूदगी लोकतंत्र को दूषित करेगी। शाह ने कहा कि अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here