पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था नरवाल धमाके का मुख्य आरोपी, परफ्यूम आईईडी बरामद

जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में हुए दो धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने दबोच लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर किए थे। इसके साथ ही सामने आया कि वो कटरा बस में हुए धमाके में भी शामिल थे। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि नरवाल मंडी में 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को बीस मिनट के अंतराल में विस्फोट किया गया। पहले आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि तीन साल से पाकिस्तानी दहशतगर्दों के संपर्क में था।

वहीं, फरवरी 2022 में शास्त्री नगर में हुए आईईडी धमाके में भी आरिफ का ही हाथ था। कटरा बस में आईईडी लगाकर धमाका भी इसी आतंकी ने किया था। डीजीपी ने बताया कि पहली बार परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। इससे पहले इस प्रकार की आईईडी बरामद नहीं की गई है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट कर देगा। उस आईईडी को स्पेशल टीम निष्क्रिय करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here