बडगाम में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा सीआरपीएफ का वाहन, 10 जवान घायल

कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 10 सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं, इनमें से कुछ की हालत नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। सभी घायलों को सेना बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है।

सेना ने संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
मंगलवार की दोपहर को सेना स्टेशन मंडीवाला ज्यौड़ियां के आसपास धूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार संदिग्ध की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उसके पास से एक चाकू, एक ब्लेड, एक टुकड़ा तार का और बंगाली में लिखे हुए कुछ कागज के टुकड़े मिले हैं। उसकी भाषा से भी कोई समझ नहीं आ रहा है कि वह कौन सी भाषा बोल रहा है। बताया जा रहा है कि सेना की तरफ से इससे पहले भी एक ज्यौड़ियां पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति सौंपा गया था वह भी अभी तक पुलिस हिरासत में ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here