ढाका। बांग्लादेश वायुसेना का एक एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान सोमवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद नियंत्रण खो दिया और ढाका के उत्तरा क्षेत्र स्थित माइलस्टोन कॉलेज परिसर में आकर टकरा गया। हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 170 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। विमान जिस समय कॉलेज बिल्डिंग से टकराया, उस वक्त कक्षाएं चल रही थीं, जिससे छात्रों में अफरातफरी मच गई।
मौके पर दमकल और सेना की टीमें
हादसे की जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल की आठ गाड़ियां और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना के जवानों को घायल छात्रों को कंधों पर उठाकर बाहर निकालते देखा गया। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट और हवाई अड्डा प्रशासन की पुष्टि
नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट के अधिकारी डॉ. मोहम्मद सईदुर रहमान ने पुष्टि की कि विमान के पायलट समेत कम से कम 20 लोगों की जान गई है। वहीं, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की। विमान दोपहर लगभग 1:06 बजे उड़ान पर था और कुछ ही मिनटों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आग की लपटों में घिरा विमान, इमारत से टकराया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान पहले आग की चपेट में आया और फिर कॉलेज की तीन मंजिला इमारत के सामने के हिस्से से जा टकराया। कई छात्र और शिक्षक उस समय अंदर ही मौजूद थे। हादसे के बाद स्कूल परिसर में धुआं फैल गया और राहत व बचाव में लगे कर्मचारियों को छात्रों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
अधिकारियों ने क्या कहा
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग जेट ढाका के दियाबारी इलाके में माइलस्टोन कॉलेज के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने बताया कि हादसे में तत्काल एक मौत और चार घायलों की जानकारी मिली, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़ी।
शिक्षकों और स्टाफ की मदद से चला रेस्क्यू
कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि विमान के टकराने के बाद छात्र बुरी तरह घबरा गए। कुछ घायल छात्र और एक महिला शिक्षक भी आग की चपेट में आए। कॉलेज स्टाफ ने तत्काल राहत कार्य में हाथ बंटाया और छात्रों को बाहर निकालने में मदद की।