ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट को लेकर मंडाविया की शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

देश में ओमिक्रॉन के एक नए सब वैरिएंट एक्सबीबी का पहला मामला दर्ज होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट हो गया है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष, एनटीएजीआई के अध्यक्ष  एनके अरोड़ा, एनटीएजीआई के अधिकारी, एनईजीवीएसी के अधिकारी व अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।  

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह की तुलना में कोरोना वायरसल के मामलों में 17.7 फीसदी का उछाल आया है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें SARS-CoV-2 वायरस (ओमिक्रॉन) का सब वैरिएंट एक्सबीबी भी शामिल है। यह नया वैरिएंट केरल समेत देश के कुछ हिस्सों में रिपोर्ट किया गया है। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करने और जल्द से जल्द चिकित्सकीय सलाह लेने को कहा है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कोविड के उचित व्यवहार को देखने और भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार टीकाकरण कराने की भी सलाह दी है। 

विभाग के विशेषज्ञों का सुझाव है कि बीमारी वाले लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इनफ्लुएंजा जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को जितना हो सके सार्वजनिक संपर्क से बचना चाहिए।

इस बीच, केरल सरकार ने 17 अक्तूबर को स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की और कहा कि वह दुनिया  के अन्य हिस्से से रिपोर्ट किए जा रहे एक्सबीबी और एक्सबीबी1 वैरिएंट के मद्देजर निवारक उपायों को तेज कर रही है। 

केरल के स्वास्थय विभाग ने एक बयान में कहा, सभी जिलों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 का नया वैरिएंट अब तक के किसी भी वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। संक्रमित लोगों में से करीब 1.8 फीसदी को अस्पताल में इलाज की आवश्यकता हो सकती है। फिलहाल चिंता का कोई कारण नहीं है। लेकिन सभी को सावधान रहना चाहिए। अपनी सुरक्षा के लिए सभी को मास्क ठीक से पहनना चाहिए। बुजुर्गों को भी मास्क पहनना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने अनुरोध किया कि एयरपोर्ट पर और बंद जगहों पर मास्क पहना जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here