रुड़की (मंगलौर)। मोहल्ला किला क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देर शाम हिंसक झड़प में बदल गया। पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज और देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। झड़प में दो युवक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि झगड़े के दौरान एक पक्ष से फायरिंग भी की गई, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है।
बताया गया कि दोपहर में रिक्शा तेज चलाने को लेकर दो युवकों में कहासुनी हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन शाम होते-होते मामला फिर गर्मा गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों के पहले ही फरार हो जाने की बात कही जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि घटना में पथराव की पुष्टि हुई है, लेकिन फायरिंग की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।