मणिपुर :सीएम के नाम पर बना सस्पेंस जल्द हो सकता है खत्म

एन बीरेन सिंह से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए श्री बीरेन सिंह को बधाई. हमारी पार्टी मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मणिपुर के मौजूदा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मणिपुर में विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद बुधवार दिल्‍ली पहुंचे. दिल्‍ली पहुंचने पर उन्‍होंने पार्टी आलाकमान के नेताओं से मुलाकात की.एन बीरेन सिंह से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए श्री बीरेन सिंह को बधाई. हमारी पार्टी मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले मणिपुर के मौजूदा सीएम एन बीरेन सिंह ने रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मुलाकात की. राजनाथ सिंह ने मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा, मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व किया. उन्हें मणिपुर के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की शुभकामनाएं. इससे पहले दिन में, सिंह ने अपने गोवा समकक्ष प्रमोद सावंत के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी एक बार फिर उन्‍हें ही मणिपुर का सीएम बना सकती है.

हिंगांग सीट से बीजेपी के बीरेन सिंह ने कांग्रेस के पी शरतचंद्र को हराकर जीत हासिल की है. एन बीरेन सिंह ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पी शरतचंद्र को 18,000 से अधिक वोट से हराया था. भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया गया है. भाजपा ने मणिपुर में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने मणिपुर की 60 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को पांच और एनपीपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. नगा पीपुल्स फ्रंट को पांच और कुकी पीपुल्स एलायंस को दो सीटें मिली हैं. वहीं तीन निर्दलीयों ने जीत हासिल की है. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त होने वाला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here