मेरठ: होटल 22 बी में बर्थडे पार्टी के दौरान बवाल, फायरिंग, 24 युवक हिरासत में

मेरठ। कैंट क्षेत्र स्थित होटल 22 बी में बुधवार देर रात दो जन्मदिन पार्टियों के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई और होटल में तोड़फोड़ कर दी गई। इसी दौरान एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग भी कर दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। सूचना पर पहुंची लालकुर्ती पुलिस ने मौके से 24 युवकों को हिरासत में ले लिया।

होटल प्रबंधन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुनीत आहूजा, अवि बजाज, दमनजीत सिंह और वंश अरोरा समेत 24 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फायरिंग करने वाले पुनीत आहूजा को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पार्टी के दौरान हुआ विवाद

होटल के महाप्रबंधक विष्णु कुमार यादव के अनुसार, दोपहर में दमनजीत सिंह ने अपने मित्र की जन्मदिन पार्टी के लिए बुकिंग कराई थी और शाम सात बजे वह अपने 17-18 दोस्तों के साथ होटल पहुंच गया। इसी होटल में रात करीब नौ बजे अवि बजाज भी अपने दोस्तों के साथ दूसरी जन्मदिन पार्टी के लिए आया। दोनों पक्षों ने अलग-अलग पार्टी की, लेकिन पार्टी खत्म होने के बाद लौटते समय रास्ते को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई।

फायरिंग से मचा हड़कंप

विवाद के दौरान एक पक्ष के युवक पुनीत आहूजा ने पिस्टल निकालकर वंश अरोरा पर गोली चला दी, जो बाल-बाल बच गया। गोली चलने के बाद होटल में भगदड़ मच गई और अफरातफरी फैल गई। युवकों ने होटल के गार्डों से भी मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुनीत को मौके से गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुनीत को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य युवकों के परिजनों को भी थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को शांति भंग की धारा में चालान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। वहीं, होटल में हुई तोड़फोड़ की क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here