मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मोदीपुरम में शोभित विश्वविद्यालय के समीप हाईवे पर बने मंच से कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की और यात्रा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शिवभक्ति की पराकाष्ठा है और इसमें कोई भी उपद्रव या शरारती हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांवड़ियों से अपील की कि वे संयम और शांति बनाए रखें और किसी भी उकसावे में आकर कानून हाथ में न लें। यदि कोई यात्रा में बाधा डालने या गंगाजल अपवित्र करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों की पहचान की जा चुकी है और सभी गतिविधियां सीसीटीवी में रिकॉर्ड हैं। यात्रा समाप्त होने के बाद इन उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
योगी ने कहा कि औघड़नाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों तक श्रद्धालु कठिन तपस्या के साथ गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी उदाहरण बन चुकी है। प्रशासन, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों द्वारा कांवड़ियों की सेवा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने यात्रा मार्गों पर लगाए गए शिविरों, यातायात नियंत्रण और स्वच्छता व्यवस्था की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं से संयम बरतते हुए शांतिपूर्वक यात्रा पूर्ण करने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी 11:49 बजे मंच पर पहुंचे और लगभग 21 मिनट तक रुके। इस दौरान उन्होंने 9 मिनट से अधिक समय तक कांवड़ियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक संगीत सोम, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पंडित सुनील भराला समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।