नए सीईसी के नाम पर पीएमओ में बैठक, मोदी-शाह और राहुल गांधी के बीच हुई चर्चा

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति होनी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहे. ये बैठक साउथ ब्लॉक में हुई.

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति बनी है.पहले सीईसी की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती थी. उनके बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं. मगर, नए प्रावधानों के तहत चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से निर्वाचन आयुक्त का चयन करेगी.

आज की मीटिंग स्थगित की जानी चाहिए थी

मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस की. इसमें कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, आज सीईसी को चुनने के लिए मीटिंग थी.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 19 फरवरी को इस पर सुनवाई करेगा कि कमेटी का संविधान कैसा होना चाहिए. इसको देखते हुए कांग्रेस का मानना है कि आज की मीटिंग को स्थगित किया जाना चाहिए था.

राज्यसभा सांसद मनु सिंघवी ने कहा, कांग्रेस का मानना है कि संस्थाओं के समन्वय और संविधान की आत्मा का सही अनुपालन करना है तो ऐसा फैसला लिया जाना चाहिए जो लोकतंत्र के हित में हो. नए कानून में कई खामियां हैं.

कानून मंत्री की अगुवाई में बनी थी सर्च कमेटी

बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में एक सर्च कमेटी का गठन किया था. इसमें दो अन्य सदस्य के तौर पर वित्त और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिवों को शामिल किया गया. सर्च कमेटी ने सीईसी और ईसी के रूप में नियुक्ति के लिए 5 सचिव स्तर के अधिकारियों के नामों की सूची की. अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इसमें से सीईसी और ईसी के नाम तय करेगी. चयन समिति में पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here