मेंस हॉकी एशिया कप: मलेशिया को हराकर टीम इंडिया ने सुपर-4 में बनाई फाइनल की उम्मीद

मेंस हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में शानदार जीत दर्ज की है। ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने अपने पहले सुपर-4 मैच में कोरिया से 2-2 का ड्रॉ खेला था, लेकिन दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से हराकर फाइनल की संभावनाओं को मजबूत किया। हालांकि जीत हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शुरुआती मिनटों में थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जब मलेशिया ने मैच की शुरूआत में ही गोल कर बढ़त बना ली।

बिहार के राजगीर में गुरुवार, 4 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को कोरिया से ड्रॉ के बाद अपनी कमजोरियों सुधारने का मौका मिला। पूल स्टेज में मलेशिया ने कोरिया को 4-1 से हराया था, इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला खास चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था।

मैच की शुरूआत में ही मलेशिया ने पहले मिनट में गोल कर सभी को चौंका दिया। लेकिन भारतीय टीम ने फिर लगातार अटैक किया और 17वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने गोल कर बराबरी हासिल की। इसके बाद अगले 7 मिनट में टीम इंडिया ने रफ्तार पकड़ ली और 3-1 की बढ़त बना ली। 19वें मिनट में सुखजीत सिंह और 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने गोल कर मलेशिया की वापसी की उम्मीदों को समाप्त किया।

दूसरे हाफ में 38वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने चौथा गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। इसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया को कोई गोल करने का मौका नहीं दिया और 4-1 से मुकाबला अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here