मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को मिले विभाग, किसको कौन सा मंत्रालय देखें पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को कैबिनेट मंत्रियों को पोर्टफोलियो बांट दिए. मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद पोर्टफोलियो बांटे जाने के फैसले में बीजेपी ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं.

ये हैं मोदी 3.0 के कैबिनेट मंत्री

 नाममंत्रालय/विभाग
1नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
2अमित शाहगृह मंत्रालय, सहकारिता मंत्री
3राजनाथ सिंहरक्षा मंत्रालय
4एस जयशंकरविदेश मंत्रालय
5नितिन गडकरीसड़क परिवहन मंत्रालय, राष्ट्रीय राजमार्ग
6अश्विनी वैष्णवसूचना एवं प्रसारण, रेल मंत्रालय, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
7शिवराज सिंह चौहानकृषि, किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय
8निर्मला सीतारमनवित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
9मनोहर लाल खट्टरऊर्जा, शहरी विकास मंत्रालय
10सीआर पाटिल जलशक्ति मंत्रालय
11मनसुख मांडविया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, खेल मंत्रालय
12जेपी नड्डास्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्री
13चिराग पासवानखाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
14किरेन रिजिजूसंसदीय कार्यमंत्री, अल्पसंख्यक मंत्रालय
15अन्रपूर्णा देवीमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
16राम मोहन नायडू उड्डयन मंत्रालय
17सर्वानंद सोनोवालपोर्ट शिपिंग मंत्रालय
18हरदीप सिंह पुरीपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय 
19एचडी कुमारस्वामीभारी उद्योग, स्टील मंत्रालय
20गिरिराज सिंहकपड़ा मंत्रालय
21पीयूष गोयल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
22ज्योतिरादित्य सिंधियादूरसंचार मंत्रालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 
23प्रह्लाद जोशीउपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
24गजेंद्र सिंह शेखावतसंस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय
25जी किशन रेड्डीकोयला एवं खनन मंत्रालय
26राजीव रंजन उर्फ ललन सिंहपंचायती राज कल्याण मंत्रालय, मछली एवं पशुपालन, डेयरी उद्योग
27धर्मेंद्र प्रधानशिक्षा मंत्रालय
28जीतन राम मांझीएमएसमई
29वीरेंद्र कुमार खटीकसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
30जुएल ओरमजनजातीय कार्य मंत्रालय
31भूपेंद्र यादवपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

ये हैं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

 नाममंत्रालय
1राव इंद्रजीत सिंहसांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री, संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
2जीतेंद्र सिंहविज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री, अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री
3अर्जुन राम मेघवाल कानून मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
4प्रताप राव जाधव आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री.
5जयंत चौधरीकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

किसके हिस्से कौन-सा मंत्रालय

मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही है. वहीं नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है. अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमन को फिर से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. उन्हें ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री बनाया गया. जीतन राम मांझी को एमएसमई (MSME) मंत्रालय दिया गया है. शोभा करंदलाजे के एमएसएमई राज्य मंत्री होंगी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक में पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर,ललन सिंह, जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे. 

मोदी केबिनेट की बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन का निर्णय लिया गया.

पीएमओ अधिकारियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, “जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें नया क्या किया जा सकता है, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेजी से कैसे कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं… उन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होगा.  मैं एक नई ऊर्जा, एक नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं. मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here