कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। बोनस के पैसा एकमुश्त दिया जाएगा और सीधे डायरेक्ट ट्रांस्फर के जरिए खाते में पैसा जमा होगा। आज हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते जहां केंद्रीय कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता रोक दिया गया था, अब उसके मिलने का रास्त साफ हो सकता है। बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की थी। इस स्कीम के जरिए कर्मचारी एडवांस में 10 हजार रुपए ले सकते हैं।