नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1527 केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद दिल्ली में कोराना की संक्रमण दर 27.77% हो गई है। इस दौरान दो मरीजों की भी मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस बीच, ‘नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस’ (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार, करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, ‘हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।’ इस बीच, एनपीएससी की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली के करीब 230 निजी स्कूलों ने सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और दो गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं।