अमेरिका की प्रमुख विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस को बुधवार रात एक गंभीर तकनीकी संकट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते देशभर में उसकी 800 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों उड़ानें निर्धारित समय से देर से रवाना हुईं। इस अचानक आए तकनीकी व्यवधान से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं बुरी तरह प्रभावित हुईं।
ह्यूस्टन एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
सबसे अधिक असर ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट (IAH) पर देखने को मिला, जो यूनाइटेड एयरलाइंस का एक बड़ा परिचालन केंद्र है। वहां यात्रियों को उड़ानें निरस्त होने और लंबी देरी के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने बताया कि यह संकट डिस्पैच और फ्यूलिंग सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्पन्न हुआ।
एयरलाइंस और FAA की प्रतिक्रिया
यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “तकनीकी समस्या के चलते हमने अस्थायी रूप से अपनी मुख्य लाइन की उड़ानों को प्रस्थान स्थलों पर रोक दिया है। स्थिति सामान्य होने तक और देरी की संभावना है।”
इस मामले में संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने भी प्रतिक्रिया दी है। FAA ने कहा कि यह उड़ान स्थगन यूनाइटेड एयरलाइंस के अनुरोध पर किया गया था। कंपनी ने तकनीकी समस्या के समाधान तक उड़ानों को अस्थायी रूप से रोकने का निर्णय लिया है। FAA हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।