गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को थराली पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत शिविर में ठहरे लोगों से मुलाकात की। प्रभावित परिवारों ने बताया कि आपदा में उनका सब कुछ तबाह हो गया है, अब घरों में केवल मलबा ही बचा है।
सांसद बलूनी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावितों के साथ खड़ी है और सभी को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।
राहत शिविर में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अतिवृष्टि और सैलाब में उन्होंने अपनी आंखों के सामने सब कुछ नष्ट होते देखा। सांसद ने सभी पीड़ित परिवारों की व्यथा सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी को भी मदद से वंचित नहीं रखा जाएगा।
इसके बाद सांसद ने केदारबगड़, राड़ीबगड़ और चेपड़ों सहित आसपास के इलाकों का भी दौरा किया और वहां हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी से आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर प्रभावितों तक शीघ्र सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।