एमपी: बिना नाम लिए पीएम मोदी का नीतीश पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसंख्या नियंत्रण’ संबंधी टिप्पणी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि इंडिया गुट के नेता ने दुनिया के सामने भारत का अपमान किया है। कुमार का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि किसी भी इंडिया गठबंधन के नेता ने उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर आपत्ति नहीं जताई। मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्हें कोई शर्म नहीं है…क्या वे इतने नीचे गिरेंगे।” मोदी ने कहा कि I.N.D.I Alliance के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उस नेता ने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। शर्म भी नहीं आई उनको। I.N.D.I Alliance के एक भी नेता ने माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here