मुंबई: कुर्ला इलाके में सरकारी बस ने भीड़ को रौंदा, 3 की मौत; 20 घायल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ है. कुर्ला इलाके में एलबीएस रोड पर एक सरकारी बस ने बाजार में भीड़ को रौंद दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई. वहीं शवों को भी ले जाया जा रहा है.

हादसा भरदाहव BEST बस द्वारा हुआ. सोमवार रात भरदाहव BEST बस कुर्ला इलाके के एक बाजार में अचानक से घुस गई. बाजार में तेजी से बस को आते देख लोगों में चीख-पुकार मच गई. बस ने कुछ लोगों को रौंद दिया. वहीं कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी, जिससे लोग बस की चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बता दें कि कुर्ला इलाके में एलबीएस रोड पर काफी घना इलाका है. यहां एक बाजार भी है. लोगों की संख्या को देखते हुए इस क्षेत्र में सरकारी बसें भी चलाई गई हैं. सोमवार रात को भरदाहव BEST बस ने अचानक बाजार में घुसकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. BEST बस की टक्कर से एक रिक्शा पूरी तरह से पिचक गया. यही नहीं बाजार में भीड़ पर भी बस चढ़ गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, BEST बस का ड्राइवर नशे में धुत था.

पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया

इस घटना से कुर्ला इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बाजार में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को एक तरफ किया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. अभी तक 20 घायलों की बात सामने आ रही है. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर नशे में था. पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. BEST बस के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here