जयपुर में नड्डा बोले- वादे करो फिर भूल जाओ, ऐसा था कांग्रेस राज

भाजपा के आपणो राजस्थान ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत करने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक राज किया। लेकिन, इनका राज ऐसा था कि वादे करो, फिर भूल जाओ और जनता से नए लुभावने वादे करके अगले चुनाव में फिर खड़े हो जाओ। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने इस संस्कृति को बदला और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। इसका असर देखने को मिल रहा है। हमनें जो कहा था, वो किया है। इसलिए, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here