नड्डा का नवीन पटनायक पर निशाना, बोले- जनता से किए वादों को नहीं किया पूरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ओडिशा के दौरे पर हैं। उन्होंने खोरधा में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में पुरी में कमल खिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दिखाएगा। इसके सात ही उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि नवीन बाबू की बीजद ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को वंचित कर दिया है। ऐसी पार्टी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का नाम बदला और उसे ‘बीजू पक्का घर’ कर दिया।

भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारी योजना का नाम चुरा कर… उसमें हेरा-फेरी करके पटनायक जी ने ओडिशा की जनता को उनके अधिकारों से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि पुरी में जगन्नाथ स्टेडियम और जगन्नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पुरी रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास किया गया है। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि नवीन बाबू को पता नहीं कि पुरी श्रीमंदिर के रत्न भंडार की चाबी कहां खो गई है? नकली चाबी लेकर घूम रहे हैं। मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि नवीन पटनायक जी सरकार भी असली चला रहे हैं या नकली? इसेक एनसीआरबी के मुताबिक, ओडिशा में महिलाओं पर अत्याचार दोगुना हो गया है। मानव तस्करी के सबसे ज्यादा मामले ओडिशा में हैं।

नड्डा ने कहा कि अपराधी पुलिस पर हमला कर रहे हैं और रक्षक अपनी रक्षा करने में असमर्थ हैं। इसलिए, आपको इस सरकार को वोट देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक ने ओडिशा की जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया। नवीन जी ने ‘उड़िया यूनिवर्सिटी’ खोलने का वादा किया था लेकिन पांच साल होने को आए, वो वादा पूरा नहीं हुआ। नवीन बाबू की सरकार एक सोयी हुई सरकार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here