किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक बार फिर किसान संगठनों से बातचीत के संकेत दिए हैं। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री तीनों कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कुछ किसान इनका विरोध कर रहे हैं। किसान संगठनों के साथ सरकार की अब तक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है। सरकार और बातचीत के लिए तैयार है।