नेवी को मिलेगा नया लड़ाकू ड्रोन ‘अभिमन्यु’, वफादार विंगमैन की तरह करेगा काम

भारतीय नौसेना और न्यू स्पेस ने एक खास लड़ाकू ड्रोन एन-सीसीएवी (नेवल कोलैबोरेटिव कॉम्बैट एयर व्हीकल) बनाने की योजना शुरू कर दी है. यह ड्रोन नौसेना के लड़ाकू विमानों के साथ मिलकर काम करेगा और मिग-29K और भविष्य के राफेल-एम जैसे विमानों के साथ मानव-मानवरहित टीमिंग (MUMT) में उड़ान भरेगा. इस वफादार विंगमैन का नाम ‘अभिमन्यु’ है.

एन-सीसीएवी एक वफादार विंगमैन यानी ‘अभिमन्यु’ ड्रोन है, जो फाइटर पायलटों का सहयोगी बनेगा. यह दुश्मन पर नजर रखने, खतरों को पहचानने, हमला करने और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसे मिशन को अंजाम देने में मदद करेगा. इस ड्रोन को भारतीय स्टार्टअप न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज (NRT) विकसित करेगा.

‘अभिमन्यु’ से प्रेरित होगा नया ड्रोन

‘अभिमन्यु’ नाम के एक जेट-संचालित ड्रोन डिजाइन पर आधारित होगा. यह लंबी दूरी तक उड़ान भरने, तेज गति से हमले करने और दुश्मन को चकमा देने में सक्षम होगा.

एयरो इंडिया 2025 में दिखा पहला मॉडल

हाल ही में एयरो इंडिया 2025 में ‘अभिमन्यु’ का एक मॉडल प्रदर्शित किया गया. इसकी कुछ खास विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • रेंज: लगभग 1,000 किलोमीटर
  • ऑपरेशन टाइम: 20 घंटे तक
  • गति: करीब 550 किमी/घंटा
  • सेंसर: इलेक्ट्रो-ऑप्टिक/इन्फ्रारेड कैमरा
  • मिशन: हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला

कब मिलेगा यह ड्रोन?

नौसेना के साथ अनुबंध साइन होने के 12 महीने बाद पहला प्रोटोटाइप तैयार होगा. 30 महीने बाद अंतिम प्रोटोटाइप और 36 महीने बाद फाइनल ड्रोन भारतीय नौसेना को सौंपा जाएगा. यह कैटापुल्ट लॉन्च सिस्टम से उड़ान भरेगा, जिसे बाद में और भी उन्नत बनाया जा सकता है.

भारतीय नौसेना अगले कुछ वर्षों में एन-सीसीएवी ड्रोन को अपने बेड़े में शामिल कर लेगी, जो आधुनिक युद्धक्षेत्र में उसे और मजबूत बनाएगा. हालांकि, स्वदेशी नौसेना लड़ाकू विमान अभी भी एक लंबा इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here