बिहार में NDA को 125 सीटों के साथ मिला बहुमत, महागठबंधन को 110 सीटें

बिहार विधान सभा चुनावों के आखिरी नतीजे सामने आ गए. NDA 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं. निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा (BJP) ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.

सबसे बड़ा फायदा भाजपा को, सबसे ज्यादा नुकसान जदयू को

पार्टीसीटें (फायदा/नुकसान)
भाजपा74 (+21)
जदयू43 (-28)
हम4 (+3)
VIP4 (+4)
कुल NDA125
राजद75 (-5)
कांग्रेस19 (-8)
भाकपा (माले)12 (+9)
भाकपा2 (+2)
माकपा2 (+2)
कुल महागठबंधन110
अन्य8

राजद को मिलीं 75 सीटें
विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

AIMIM को मिलीं 5 सीटें
इस चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने 5 सीटें, लोजपा (LJP) एवं बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है.

बिहार का होगा नया दशक: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब एनडीए को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।

बिहार ने जताया ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर भरोसा: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने एनडीए के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।



बिहार की बहनों-बेटियों ने दिखाई आत्मनिर्भर बिहार में अपनी भूमिका: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा।

नड्डा ने मोदी को दिया जनादेश का श्रेय
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि इस जनादेश के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। उनके नेतृत्व में भारत वास्तव में वैश्विक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित होगा जहां समृद्धि, सुरक्षा और सबके लिए आगे बढ़ने के समान अवसर होंगे।

यह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत: शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत है। बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई। 


जनता ने दिया अद्भुत समर्थन: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इन चुनावों में जनता ने जिस उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की नीतियों में अपना समर्थन जताया वो सचमुच अद्भुत है। यह परिणाम न सिर्फ कोरोना के विरुद्ध मोदी सरकार की सफल लड़ाई में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के विश्वास को दिखता है बल्कि देश को गुमराह करने वालों के लिए सबक भी है। बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ।

जल्द सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार: जदयू प्रवक्ता
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जल्द सरकार बनाएंगे। विपक्ष ने लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की। ये उस बच्चे की तरह हैं कि खेल जीत जाओ तो मैच आपका औक नहीं जीतो तो बच्चा गेंद लेकर चल पड़ो। राजद का यह व्यवहार लोकतांत्रिक नहीं है। उन्हें जनादेश स्वीकार करना चाहिए। हम जनादेश स्वीकार करते हैं।

एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत: भूपेंदर यादव
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर पटना में एक प्रेसवार्ता की। इसमें भाजपा नेता भूपेंदर यादव ने कहा कि एनडीए ने एक बार फिर बिहार में स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। हम देश के सबसे बड़े चुनाव में नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद कहते हैं।

पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना में जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़े और नारे लगाते हुए, नाचते हुए खुशी जाहिर की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here