भाजपा ने 30 फीसदी मुस्लिम बहुल सीटें गंवाई; सपा को तीन गुना से ज्यादा का फायदा

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी। चुनाव आयोग (ईसी) के मुताबिक, सभी सात चरणों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि सभी मतगणना केंद्रों पर डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी और उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है।  एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को आयोग से मुलाकात कर मांग की थी कि डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होनी चाहिए और डाक मतपत्रों के नतीजे पहले घोषित किए जाने चाहिए।

अब बात करते हैं उस फैक्टर की, जो इस बार पूरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में रहा। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुस्लिम मतदाताओं और ऐसी सीटों की, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। चुनाव के दौरान मुस्लिम आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर पार्टियों में जुबानी जंग देखने को मिली। भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल दिया जाएगा और एससी-एसटी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

इन सब दावों के बीच चुनाव परिणाम में जो देखने को मिला, उससे काफी हद तक यह साफ हो गया कि भाजपा का एससी-एसटी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने का आरोप कुछ रास नहीं आया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा को मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों में से 30 फीसदी सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा। इसके विपरीत समाजवादी पार्टी को पिछले बार के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा सीट का फायदा हुआ। आइए विस्तार से जानते हैं मुस्लिम बहुल सीटों के बारे में… 

पहले जानिए पिछले लोकसभा चुनाव का हाल

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर 20 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता थे, उन 96 सीटों में से भाजपा को 46 सीटें मिली थीं। इतनी मुस्लिम आबादी वाली सीटों में कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थीं। इसी तरह 40 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाताओं वाली 29 सीटों में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस 5-5 सीटें जीतने में सफल हुईं। 

सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर्स वाली 28 सीटें हैं। इनमें भाजपा को 21 सीटें मिली थीं। पश्चिम बंगाल में भाजपा को फायदा हुआ था। उन्हें ऐसी 20 सीटों में से 4 पर जीत मिली थी। 

पिछले लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल 91 सीटों पर पार्टीवार आंकड़े 

पार्टीसीटें
भाजपा40
टीएमसी17
कांग्रेस13
बसपा5
सपा3
नेकां3
आईयूएमएल2
एआईएमआईएम2
शिवसेना2
जदयू2
एआइयूडीएफ1
एनसीपी1

16 सीटों पर 50% से ज्यादा मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
करीमगंजभाजपाकांग्रेस
धुबड़ीएआइयूडीएफकांग्रेस
बारपेटाकांग्रेसअसम गण परिषद
नौगांवकांग्रेसकांग्रेस
किशनगंजकांग्रेसकांग्रेस
श्रीनगरनेकांनेशनल कान्फ्रेंस
बारामुलानेकांनिर्दलीय
अनंतनागनेकांनेशनल कॉन्फ्रेंस
मल्लापुरमआईयूएमएलआईयूएमएल
पुन्नानीआईयूएमएलआईयूएमएल
लक्ष्यद्वीपएनसीपीकांग्रेस
बहरामपुरकांग्रेसयुसूफ पठान
मुर्शिदाबादटीएमसीटीएमसी
मालदा उत्तरभाजपाभाजपा
मालदा दक्षिणकांग्रेसकांग्रेस
जंगीपुरटीएमसीकांग्रेस

11 सीटों पर 41-50% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
सिकंदराबादभाजपाभाजपा
हैदराबादएआईएमआईएमएआईएमआईएम
अररियाभाजपाभाजपा
कटिहारजदयूकांग्रेस
लद्दाखभाजपानिर्दलीय
बिजनौरबसपारालोद
नगीनाबसपाआजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
मुरादाबादसपासपा
रामपुरसपासपा
संभलसपासपा
रायगंजभाजपाभाजपा

24 सीटों पर 31-40% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
दरांग-उदलगुरी (मंगलदोई)भाजपाभाजपा
सिलचरभाजपाभाजपा
पुर्णियाजदयूनिर्दलीय
गुडगांवभाजपाभाजपा
उधमपुरभाजपाभाजपा
कासरगोडकांग्रेसकांग्रेस
वडाकराकांग्रेसकांग्रेस
कोझीकोडकांग्रेसकांग्रेस
सहारनपुरबसपाकांग्रेस
कैरानाभाजपासपा
मुजफ्फरनगरभाजपासपा
अमरोहाबसपाभाजपा
मेरठभाजपाभाजपा
आंवलाभाजपासपा
बरेलीभाजपाभाजपा
बहराइचभाजपाभाजपा
श्रावस्तीबसपासपा
हरिद्वारभाजपाभाजपा
चांदनी चौकभाजपाभाजपा
बशीरहाटटीएमसीटीएमसी
जॉयनगरटीएमसीटीएमसी
मथुरापुरटीएमसीटीएमसी
डायमंड हार्बरटीएमसीटीएमसी
जाधवपुरटीएमसीटीएमसी

40 सीटों पर 21-30% मुस्लिम वोटर

सीट2019 का परिणाम2024 के रुझान
जम्मूभाजपाभाजपा
दक्षिण कन्नड़भाजपाभाजपा
कुन्नूरकांग्रेसकांग्रेस
वायनाडकांग्रेसकांग्रेस
पलक्कडकांग्रेसकांग्रेस
अलाथूरकांग्रेसमाकपा
भोपालभाजपाभाजपा
जालनाभाजपाकांग्रेस
औरंगाबादएआईएमआईएमशिवसेना
मुंबई साउथ-सेंट्रलशिवसेनाकांग्रेस
मुंबई साउथशिवसेनाशिवसेना (यूबीटी)
बागपतभाजपारालोद
बुलंदशहरभाजपाभाजपा
बदायूंभाजपासपा
पीलीभीतभाजपाभाजपा
मोहनलालगंजभाजपासपा
लखनऊभाजपाभाजपा
गोंडाभाजपाभाजपा
डुमरियागंजभाजपाभाजपा
संतकबीरनगरभाजपासपा
कूचबिहारभाजपाटीएमसी
बलूरघाटभाजपाभाजपा
वर्धमान पूर्वटीएमसीटीएमसी
कोलकाता उत्तरटीएमसीटीएमसी
कोलकाता दक्षिणटीएमसीटीएमसी
हावड़ाटीएमसीटीएमसी
उलुबेरियाटीएमसीटीएमसी
वर्धमान दुर्गापुरभाजपाटीएमसी
आसनसोलभाजपाटीएमसी
बोलपुरटीएमसीटीएमसी
बीरभूमिटीएमसीटीएमसी
नैनीतालभाजपाभाजपा
नॉर्थ-ईस्ट दिल्लीभाजपाभाजपा
मोवेलिक्कराकांग्रेसकांग्रेस
कृष्णानगरटीएमसीटीएमसी
राणाघाटभाजपाभाजपा
बणगांवभाजपाभाजपा
बैरकपुरभाजपाटीएमसी
दमदमटीएमसीटीएमसी
बारासातटीएमसीटीएमसी

लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम बहुल 91 सीटों पर पार्टीवार आंकड़े 

पार्टीसीटें
भाजपा27
टीएमसी21
कांग्रेस18
शिवसेना (यूबीटी)1
सपा10
आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)1
आईयूएमएल2
एआईएमआईएम1
शिवसेना1
असम गण परिषद1
माकपा1
नेशनल कॉन्फ्रेंस2
रालोद2
निर्दलीय3

सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे

सहारनपुर सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद 87 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के राघव लखनपाल बुरी तरह पिछड़ गए हैं। 

उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर सपा के मोहिबुल्लाह एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे। भाजपा के घनश्याम लोधी बुरी तरह पिछड़े।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सपा के हरेंद्र मलिक 23 हजार सीट से आगे चल रहे हैं। भाजपा के संजीव कुमार बालियान पीछे हैं। 

गाजीपुर सीट से सपा के अफजाल अंसारी आगे चल रहे हैं। भाजपा के पारसनाथ राय 50 हजार के करीब वोटों से पीछे हैं। 

यूपी में भाजपा को लगा तगड़ा झटका

उत्तर प्रदेश में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। राज्य में सपा 37 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं 32 सीटों पर आगे है। उत्तर प्रदेश की संभल सीट पर सपा के जिया उर रहमान आगे चल रहे हैं। भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी करीब 13 हजार वोटों से पीछे हैं। 

हरियाणा में कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

हरियाणा में भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। राज्य की छह लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस अंबाला, सिरसा, हिसार और रोहतक सीटों पर आगे चल रही है।

रुझानों पर दुनियाभर के मीडिया ने दी प्रतिक्रिया

लोकसभा चुनाव के रुझानों पर पूरी दुनिया के मीडिया संस्थानों ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि रुझानों के नतीजे उम्मीदों के विपरीत रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स, अल जजीरा, बीबीसी समेत अधिकतर मीडिया संस्थानों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा नीत एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है। भारत गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है।

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 7 की 7 सीटों पर आगे चल रही है। इसके मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया जा रहा है।

भाजपा 241 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा 241 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 96 सीट पर और समाजवादी पार्टी 34 पर आगे चल रही है।

‘रुझान हमारी उम्मीदों के अनुरूप’

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मुझे लगता है कि ये हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं। मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।’ चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार दीपेंद्र सिंह हुड्डा 1,17,616 वोटों से आगे चल रहे हैं।

अखिलेश यादव क्या बोले?सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी अपने घर पर ही चुनावी नतीजे देख रहे हैं . उन्होंने आशंका जताई है कि जिन 13 सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच दस हज़ार वोटों से कम का अंतर हैं, वहां गड़बड़ी की जा सकती है. इसकी शिकायत पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से की गई है. उनका आरोप है कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती धीमी कर दी गई है.

महाराष्ट्र में क्या हाल?

सतारा से बीजेपी उम्मीदवार उदयन राजे भोसले 4 हजार वोट से आगे

पुणे में भी बीजेपी के मुरलीधर को 55 हजार वोट की बढ़त

अमरावती में नवनीत राणा की लीड कम हो गई है. उनकी बढ़त महज 791 वोटों की है.

प्रज्वल रेवन्ना की हारकर्नाटक के हासन से जेडीएस के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के श्रेयस पटेल के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है.

वेस्ट यूपी का हालसहारनपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद 67 हजार 905 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट राघव लखनपाल 67 हजार 905 सीटों से पीछे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी हरेंद्र सिंह मलिक 23 हजार 441 वोटों से लीड कर रहे हैं. बीजेपी के संजीव बालियान 23 हजार 441 वोटों से पीछे चल रहे हैं. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 11 हजार 116 वोटों से आगे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह 11 हजार 116 वोटों से पीछे चल रहे हैं. संभल सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जिया उर रहमान 15 हजार 768 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी पीछे चल रहे हैं. मेरठ सीट बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आगे चल रहे हैं, समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा 41 हजार 454 वोटों से पीछे चल रही हैं. रामपुर लोकसभा समाजवादी पार्टी कैंडिडेट मोहिबुल्लाह 56 हजार 455 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं.मथुरा में बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी 1 लाख 22 हजार 311 वोटों से आगे हैं तो वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर पीछे चल रहे हैं.

नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर 53 हजार 884 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के ओम कुमार शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. बागपत सीट की बात की जाए तो राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान 46 हजार 514 वोटों से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अमरपाल इस सीट पर पीछे चल रहे हैं. बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार 20 हजार 903 वोटों से आगे हैं.

एनडीए 290 सीटों पर आगेअब तक के रुझानों के मुताबिक, एनडीए 290, इंडिया 232 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 21 सीटों पर आगे है.

 प्रियंका गांधी के घर पहुंची सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर पहुंचीं।

तेलंगाना में आठ सीटों पर भाजपा आगे

तेलंगाना में भाजपा ने अपने प्रदर्शन को काफी बेहतर किया है। पार्टी राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आठ सीटों पर कांग्रेस आगे है। हैदराबाद सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं। 

हैदराबाद सीट पर आगे असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 44 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा की माधवी लता से आगे चल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में टीडीपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

आंध्र प्रदेश के अमरावती में शुरुआती रुझानों में पार्टी उम्मीदवारों की भारी बढ़त के बाद टीडीपी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं।

कंगना बोलीं- लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहूंगी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, ‘यह मेरी जन्मभूमि है और मैं यहां लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगी। मोदी जी का जो सबका साथ, सबका विकास का सपना है, मैं उसमें अपना योगदान दूंगी।’ मंडी सीट पर कंगना आगे चल रही हैं। 

ओडिशा विधानसभा में भाजपा 71 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा 71 सीटों पर, BJD 47 सीटों पर और कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है।

बंगाल में भाजपा पर टीएमसी पड़ी भारी

पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में टीएमसी, भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है। राज्य की 41 सीटों में से 28 पर टीएमसी आगे चल रही है। वहीं भाजपा सिर्फ 10 सीटों पर आगे है और कांग्रेस दो सीटों पर आगे है। सीपीआईएम भी एक सीट पर आगे है। 

प्रियंका गांधी के घर पहुंचे राहुल गांधी

दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खान मार्केट स्थित पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पहुंचे।

खडूर साहिब सीट से निर्दलीय अमृतपाल सिंह आगे

पंजाब की खडूर साहिब सीट से चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं। यहां से निर्दलीय अमृतपाल सिंह 53 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा दूसरे नंबर पर हैं। 

अमृतसर में पिछड़े भाजपा उम्मीदवार

अमृतसर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला से पीछे चल रहे हैं।

दौर में रिकॉर्ड बनाने जा रहा NOTA

इंदौर में NOTA को 80 हजार वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा नाम वापिस लेने के बाद पार्टी ने नोटा को वोट देने की अपील की थी। यहां भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी करीब 4 लाख वोटों से आगे हैं।

महाराष्ट्र के रुझानों में I.N.D.I.A को बढ़त

महाराष्ट्र के रुझानों में I.N.D.I.A को बढ़त मिलती दिख रही है। एनडीए को बड़ा नुकसान हो रहा है।

स्मृति ईरानी अमेठी से चल रही पीछे

रुझानों में अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरीलाल 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

यूपी के रुझानों में समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे

यूपी के रुझानों में समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है। यहां I.N.D.I.A गठबंधन 42 सीटों पर आगे है।

हरियाणा में बड़ा उलटफेर, भाजपा से आगे निकली कांग्रेस

हरियाणा में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस भाजपा से आगे निकल गई है। कांग्रेस 5, भाजपा 4 तो AAP 1 सीट पर आगे है।

कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये रुझान बताते हैं कि वर्तमान पीएम भूतपूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है।

पंजाब में कांग्रेस को बढ़त

पंजाब में कांग्रेस को फायदा। राज्य की सात सीटों पर कांग्रेस आगे। आप 3 सीटों पर आगे चल रही है। एक सीट पर शिरोमणि अकाली दल आगे है। भाजपा यहां बुरी तरह पिछड़ रही है। 

राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला

राजकोट सीट से भाजपा के परषोत्तम रूपाला डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं। गौरतलब है कि एक बयान के चलते रूपाला को गुजरात में राजपूत समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी थी और राजपूत समुदाय ने रूपाला का भारी विरोध किया था। इसके बावजूद रूपाला काफी आगे हैं।

गुजरात में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ी भाजपा

गुजरात में भाजपा क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है। राज्य की 26 में से 24 सीटों पर भाजपा आगे चल रही हैं और एक सीट भाजपा जीत चुकी है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस आगे है।

शिमोगा सीट से बीवाई राघवेंद्र आगे

कर्नाटक की हॉट सीट शिमोगा से भाजपा के बीवाई राघवेंद्र आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की गीता शिवराजकुमार करीब 52 हजार वोटों से पिछड़ रही हैं। गौरतलब है कि राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और इस चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे केएस ईश्वरप्पा डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। 

बंगलूरू ग्रामीण लोकसभा सीट से डीके सुरेश पिछड़े

बंगलूरू ग्रामीण सीट से भाजपा के डॉ. सीएन मंजूनाथ करीब सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश पिछड़ रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी की

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मतगणना केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी सारी टीम यहां बैठी हुई हैं और सभी निगरानी कर रहे हैं….सभी जगह जो मतगणना करा रहे हैं उन्हें कहा गया है कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना करें।’

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से भाजपा के उज्जवल निकम आगे

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर भाजपा के उज्जवल निकम करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गायकवाड़ वर्षा एकनाथ पीछे चल रही हैं। 

मुंबई दक्षिण सीट से शिवसेना यूबीटी के अरविंद गणपत सावंत करीब चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव पीछे हैं। 

बारामती सीट पर कड़ा मुकाबला

बारामती लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले करीब तीन सौ वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं एनसीपी की सुनेत्रा पवार दूसरे नंबर पर चल रही हैं। 

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए 20 सीटों पर और विपक्षी गठबंधन 21 सीटों पर आगे चल रहा है। 

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से भाजपा के उज्जवल निकम आगे

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर भाजपा के उज्जवल निकम करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गायकवाड़ वर्षा एकनाथ पीछे चल रही हैं। 

मुंबई दक्षिण सीट से शिवसेना यूबीटी के अरविंद गणपत सावंत करीब चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव पीछे हैं। 

बारामती सीट पर कड़ा मुकाबला

बारामती लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले करीब तीन सौ वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं एनसीपी की सुनेत्रा पवार दूसरे नंबर पर चल रही हैं। 

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए 20 सीटों पर और विपक्षी गठबंधन 21 सीटों पर आगे चल रहा है। 

मेरठ से अरुण गोविल ने बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के अरुण गोविल शुरुआत में पिछड़ने के बाद अब आगे चल रहे हैं। सपा की सुनीता वर्मा दूसरे नंबर पर हैं। 

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा के संजीव कुमार बालियान आगे चल रहे हैं। सपा के हरेंद्र सिंह मलिक दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। 

एमपी में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ी भाजपा

मध्य प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है। पार्टी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें…

हेमामालिनी 26 हजार वोटों से आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह करीब दस बजे मथुरा से भाजपा की हेमामालिनी करीब 26 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। 

गाजियाबाद से अतुल गर्ग नौ हजार वोटों से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के अतुल गर्ग करीब नौ हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की डॉली शर्मा हैं। 

मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नोएडा में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा, ‘मतगणना सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई है। हमने 3 स्तरीय व्यवस्था की है…पूरे इलाके को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है।’

यूपी में भाजपा को बड़ा झटका, 33 सीटों पर सपा आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बज तक उत्तर प्रदेश में 33 सीटों पर सपा आगे चल रही है। वहीं भाजपा 28 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं रालोद एक सीट पर आगे चल रही है। 

 राहुल गांधी (Rahul Gandhi Seat Results) आठ हजार वोटों से आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी 8718 वोटों से आगे चल रहे हैं।

यूपी के रुझानों में भाजपा को नुकसान

यूपी के रुझानों में भाजपा को बड़ा नुकसान; अयोध्या, मेरठ, उन्नाव और कैसरगंज में सपा आगे चल रहे हैं। 
अमेठी सीट से भाजपा की स्मृति ईरानी पीछे हो गई हैं।

मंडी सीट से आगे हुईं कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत 1294 वोटों से आगे चल रही हैं। शुरुआत में पिछड़ने के बाद कंगना ने बढ़त बना ली है। 
हरिद्वार सीट से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे चल रहे हैं।

यूपी की मेरठ सीट से अरुण गोविल पीछे

उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं। 
बेगूसराय सीट से भाजपा के गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं। 
पटना साहिब सीट से भाजपा के रविशंकर प्रसाद पीछे हैं। 

अधीर रंजन चौधरी आगे चल रहे हैं।

छिंदवाड़ा से भाजपा के बंटी साहू आगे चल रहे हैं। 
बुरहानपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी आगे चल रहे हैं। वहीं क्रिकेटर यूसुफ पठान पीछे चल रहे हैं। 

गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे चल रहे हैं।
जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं। 
विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं। 

यूपी के पीलीभीत से सपा उम्मीदवार आगे

यूपी के पीलीभीत सीट से सपा उम्मीदवार भगवत सरण अग्रवाल आगे चल रहे हैं।

मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे

मेरठ से अरुण गोविल आगे चल रहे हैं। 

एनडीए अब 240 सीटों पर आगे हुआ, I.N.D.I.A 126 पर आगे

रुझानों में एनडीए अब 240 सीटों पर आगे हो गया है। I.N.D.I.A 126 पर आगे है।

ज्योतिरादित्या सिंधिया गुणा से आगे

ज्योतिरादित्या सिंधिया गुणा से आगे चल रहे हैं।

शिवराज सिंह विदिशा से आगे, भूपेश बघेल ने भी अपनी सीट पर बनाई बढ़त

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा से आगे चल रहे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी सीट पर बढ़त बना ली है।

कंगना रनौत मंडी से चल रही आगे

कंगना रनौत मंडी लोकसभा सीट से आगे चल रही हैं। यहां विक्रमादित्या सिंह पीछे चल रहे हैं।

कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा को बढ़त

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा को बढ़त। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं।

एनडीए को रुझानों में 233 सीटें तो I.N.D.I.A को 114 सीटें

एनडीए को रुझानों में 233 सीटें मिल रही है। I.N.D.I.A को 114 सीटें मिल रही है।

करनाल में बड़ा उलटफेर, पूर्व सीएम मनोहर लाल पीछे

हरियाणा के रुझानों में करनाल में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। पूर्व सीएम मनोहर लाल पीछे चल रहे हैं।

NDA को रुझानों में 200 पार सीटें

रुझानों में NDA को 205 सीटें मिल गई हैं। वहीं, I.N.D.I.A को 87 सीटें मिली है।

रुझानों में एनडीए 100 पार, I.N.D.I.A को झटका

रुझानों में एनडीए 140 सीटों पर आगे है। I.N.D.I.A को बड़ा झटका लगा है और वो केवल 60 सीटों पर आगे है।

शिमला में कांग्रेस आगे चल रही है

 शिमला में कांग्रेस आगे चल रही है और भाजपा पीछे है। यहां विनोद सुल्तानपुरी आगे हैं।

दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा आगे

रुझानों में दिल्ली की सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

I.N.D.I.A 44 सीटों पर आगे, एनडीए 24 पर

रुझानों में I.N.D.I.A 44 सीटों पर आगे तो वहीं एनडीए 24 पर आगे।

रुझानों में बड़ा उलटफेर, I.N.D.I.A को बढ़त

रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, I.N.D.I.A को एनडीए पर बड़ी बढ़त मिल गई है।4 Jun 2024

एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रही है और I.N.D.I.A 5 सीटों पर आगे

एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रही है और I.N.D.I.A 5 सीटों पर आगे है।

एनडीए 7 तो I.N.D.I.A 5 सीटों पर आगे

रुझानों में एनडीए 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, I.N.D.I.A 5 सीटों पर आगे चल रही है।

भाजपा को रुझानों में 7 सीटों पर बढ़त

रुझान आने शुरू हो गए हैं। भाजपा को रुझानों में 7 सीटों पर बढ़त मिल गई है।

वोटों की गिनती शुरू हुई

वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में पहला रुझान सबके सामने होगा।

  • महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रहीं
  • राजस्थान में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है
  • ओडिशा में 5 सीटों पर बीजेपी आगे और 4 पर बीजेडी
  • काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे
  • कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं. महाविकास आघाड़ी से वैशाली दरेकर पीछे चल रही हैं.
  • राजस्थान में भाजपा 19 और कांग्रेस 6 पर आगे
  • मुंबई नार्थ ईस्ट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के संजय पाटिल आगे
  • मुज्जफरनगर से संजीव बालियान आगे
  • कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर आगे
  • हैदराबाद से ओवैसी आगे, माधवी लता पीछे
  • NDA बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. 369 सीटों का रुझान आ गया है. एनडीए 241 और इंडिया 95 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 33 सीटें आई हैं.
  • गुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे. पोस्टल बैलेट की गिनती में ज्योतिरादित्य को बढ़त है.
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
  • मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार आगे चल रहे
  • गाजीपुर से अफजाल अंसारी आगे
  • चंडीगढ़ से कांग्रेस के मनीष तिवारी आगे
  • लुधियाना से बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू आगे चल रहे हैं. मेरठ से बीजेपी पीछे चल रही है. ओडिशा के पुरी से संबित पात्रा आगे चल रहे हैं. पूर्णिया से पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
  • विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे
  • भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा आगे
  • इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी आगे
  • खजुराहो से बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा आगे
  • शुरुआती रुझान में कांग्रेस के शशि थरूर पीछे चल रहे हैं. वहीं, एनडीए का आंकड़ा 50 के पार हो गया है. अब तक 93 सीटों का रुझान आया है, जिसमें से 61 सीटों पर एनडीए और 31 सीटों पर इंडिया आगे चल रहा है.
  • अब तक 54 सीटों के रुझान आ गए हैं. एनडीए 35 और इंडिया 18 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 1 सीट है. नागपुर से नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं. रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. मैनपुरी से डिंपल यादव आगे चल रही हैं. भीलवाड़ा से सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
  • 42 सीटें का रुझान आ गया है. एनडीए 29 और इंडिया 18 सीटें पर आगे चल रहा है. मंडी से कंगना रनौत पीछे चल रही हैं.
  • पहला रुझान सामने आ गया है. एनडीए के खाते में 6 और इंडिया के खाते में 2 सीट आई है.
  • वोटों की गिनती जारी है. पहला रुझान बस आने वाला है. पहले पोस्टल बैलट के वोट गिने जा रहे हैं.
  • वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में स्टॉन्ग रूम खोल दिया गया है.
  • हुगली संसदीय क्षेत्र से मतगणना केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के पहले टीएमसी और बीजेपी के काउंटिंग एजेंट ने जमकर नारेबाजी की.
  • कांग्रेस को अपनी जीत का पूरा भरोसा है. पार्टी अभी से 295 प्लस की गारंटी ले रही है. बीजेपी को भी अपने विजय का पूरा भरोसा है.दिल्ली से लेकर पटना तक जश्न मनाने के लिए लड्डू बनाए गए.
  • कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की मानें तो लोकसभा चुनाव के असल नतीजे एग्जिट पोल के नतीजों के बिल्कुल उलट होंगे. रविवार को यही बात कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कही थी. तब उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के एक गाने का जिक्र किया था. उन्होंने इंडिया अलायंस की 295 सीट आने का दावा किया था.पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपनी हत्या से पहले 295 टाइटल वाला एक गाना गाया था. ये गाना उनकी मौत के बाद खूब वायरल हुआ था. राहुल गांधी ने इसी 295 का जिक्र करके एक्जिट पोल को बीजेपी का फैंटसी पोल बताया. हालांकि नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस में सिर्फ राहुल गांधी ही 295 का जिक्र नहीं कर रहे हैं, बल्कि खरगे से लेकर जयराम रमेश तक कई नेता 295 सीट आने का दावा कर रहे हैं.
  • चुनाव में जीत के बाद जश्न की बड़ी तैयारी हो रही है. बिहार से महाराष्ट्र तक लड्डुओं के ऑर्डर दिए गए हैं. ये तैयारी दोनों ही ओर से किए गए हैं.
  • लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. आज मालूम पड़ जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर रही है. वो 62 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं 6 राज्यों में वो क्लीन स्वीप कर सकती है. इसमें गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, एमपी, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी दक्षिण में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. केरल में उसका खाता खुल सकता है.

400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचेगी बीजेपी?

आज हमें ये पता चल जाएगा कि बीजेपी अपने 400 पार के नारे के कितने करीब पहुंचती है. भारत के चुनावी इतिहास में, किसी पार्टी ने यह संख्या केवल एक बार पार की है, जब इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें (कुल 541 सीटों में से) जीती थी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में उनके गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और इसके साथ ही मोदी युग का अंत हो जाएगा.

बहरहाल, अब तो नतीजे ही बताएंगे कि क्या 2014 के बाद से देशभर में लगातार कमजोर होती जा रही कांग्रेस के संगठन और नेतृत्व में बीजेपी को चुनौती देने की क्षमता है. लगातार दो लोकसभा चुनावों में वह मुख्य विपक्षी दल का दर्जा पाने तक में भी विफल रही है और वह कुछ राज्यों तक सिमट कर रह गई है.

बीजेपी अगर सत्ता में आती है, तो मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी को लगातार तीन चुनावी जीत दिलाई थी. अगर वह विफल होते हैं, तो वह रिकॉर्ड से चूक जाएंगे.

क्या दलील दे रहे विपक्षी दल?

विपक्षी दलों ने इस चुनाव में अक्सर यह दलील दी है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे 2004 के तर्ज पर आएंगे. साल 2004 के चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने फील गुड फैक्टर और इंडिया शाइनिंग का नारा दिया था और प्रचार माध्यमों से एक ऐसा माहौल बनाया गया था कि वह सत्ता में लौट ही रहे हैं, लेकिन जब नतीजे आए तो उसे हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी.

सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी

सीईसी ने कहा कि नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं (नियम 54ए) कि डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होगी। देश के सभी केंद्रों पर यह पहले शुरू होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। आधे घंटे के बाद हम ईवीएम गिनती शुरू करते हैं। इसलिए, तीन गिनती होती हैं जो एक साथ हो रहा है – यह 2019 के चुनावों में हुआ, यह उसके बाद हुए सभी विधानसभा चुनावों में हुआ। यह कल अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा (मतगणना) के मामले में भी हुआ क्या हम बदलाव नहीं कर सकते, क्योंकि यह नियमों के अनुरूप है। 2019 के बाद से अधिक पारदर्शिता के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र (या लोकसभा सीटों के मामले में खंड) में पांच यादृच्छिक रूप से चयनित मतदान केंद्रों से वीवीपीएटी (पेपर-ट्रेल मशीन) पर्चियों का ईवीएम गणना के साथ मिलान किया जाता है। चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 54 ए के तहत डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) की टेबल पर शुरू होती है। वोटों की गिनती के लिए फॉर्म 17सी के साथ मतदान केंद्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम की केवल कंट्रोल यूनिट (सीयू) की आवश्यकता होती है।

लोकसभा चुनाव 2024

बता दें कि लोकसभा के सभी 543 सदस्यों को चुनने के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में आम चुनाव हुए थे। वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना के रुझान और नतीजे ECI की वेबसाइट Results.eci.gov.in के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भी उपलब्ध होंगे। एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए अपने 2019 के रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है जब उसने 352 सीटें जीती थीं। दो सर्वेक्षणों में अनुमान लगाया गया कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती 303 सीटों से अपनी संख्या में भी सुधार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here