सील किया गया न्यूज़क्लिक का ऑफिस, सुबह से चल रही थी रेड

 दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को न्यूजक्लिक वेबसाइट के कई ठिकानों लोकेशन पर रेड की है। पुलिस कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। अब खबर आ रही है कि, न्यूजक्लिक का दफ्तर सील कर दिया गया है (Office seal of Newsclick website)। यह कार्रवाई फॉरेन फंडिंग के मामले में UAPA के तहत की जा रही है।

चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के बीच मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक (NewsClick) से जुड़े कई पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों की तलाशी ली गई। यह तलाशी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों द्वारा ली गई। पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में  लिया गया है। इनके वकील स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गए हैं। वहीं, पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल लेकर गई है।

दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई UAPA के तहत की है। 5 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि न्यूजक्लिक को एक अमेरिकी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम ने फाइनेंस किया था। वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए भारत समेत दुनियाभर में संस्थाओं को फंडिंग करते हैं। रेड के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here