जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लागू

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास करीब 2 किलोमीटर के क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अभियानों का समर्थन करने और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के लिए यह आदेश जारी किया है। यह कर्फ्यू अगले दो महीनों तक हर रोज रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा, जब तक इसे पहले हटा न दिया जाए।

यह क्षेत्र पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से विभिन्न पक्षों से विचार-विमर्श के बाद यह कदम उठाया गया है। कर्फ्यू के दौरान नागरिकों की आवाजाही सीमित रहेगी और केवल वैध कारण होने पर ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी। बीएसएफ या पुलिस अधिकारी द्वारा पहचान पत्र दिखाने की भी आवश्यकता होगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुंछ में मिले जंग लगे दो मोर्टार, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को दो जंग लगे मोर्टार के गोले बरामद हुए। सुरक्षा बलों ने इन गोलों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। बताया गया कि मेधर बेल्ट के बलनोई इलाके में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान ये मोर्टार मिले। तुरंत इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर जाकर इन गोलों को नष्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here