ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस में आरोपी पति विपिन भाटी की निजी जिंदगी से जुड़े नए राज सामने आए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि शादीशुदा होने के बावजूद उसके दो प्रेम संबंध थे। इनमें से एक युवती ने तो विपिन पर धोखा देने और मारपीट का आरोप लगाकर थाना जारचा में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, निक्की से विवाह के बाद भी विपिन उस युवती के संपर्क में रहा और उसे शादी का झांसा दिया। जब युवती को यह सच्चाई पता चली कि विपिन पहले से शादीशुदा है, तो दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि विवाद के दौरान विपिन ने युवती के साथ मारपीट भी की। परेशान होकर उसने पुलिस का सहारा लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि विपिन निक्की को रास्ते से हटाकर दूसरी शादी करने की योजना बना रहा था। उसने एक बार करंट लगाकर निक्की की जान लेने की कोशिश की थी, हालांकि वह प्रयास असफल रहा।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती से संबंध होने की बात स्वीकार की है और अब उससे भी पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तारी से पहले विपिन ने अपने फोन की कॉल और चैट हिस्ट्री डिलीट कर दी थी। मोबाइल से डेटा रिकवर करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
इससे पहले एक और लड़की की इस मामले में एंट्री सामने आ चुकी है। पिछले साल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विपिन की कार में एक युवती नजर आई थी। बताया गया कि यह वही समय था जब निक्की ने विपिन को रंगे हाथों पकड़ लिया था।
निक्की के चाचा राजकुमार के मुताबिक, उस वक्त दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, लेकिन समाज में बदनामी से बचने के लिए विपिन ने माफी मांग ली थी और मामला दबा दिया गया था।
वहीं, निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि विपिन का कई लड़कियों से मेलजोल था और वह अक्सर देर रात तक घर से बाहर रहता था। पूछने पर वह निक्की से मारपीट करता था। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि विपिन नशे और डिस्को की आदत में डूबा रहता था और घर खर्च तक देना बंद कर चुका था।