इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं नीतीश रेड्डी, घुटने की चोट बनी चिंता का कारण

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के बीच एक और झटका लग सकता है। टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के चलते आगामी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पूर्व जिम सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल जांच में उनके लिगामेंट में चोट की पुष्टि हुई है। इस कारण उनकी उपलब्धता पर संशय बना हुआ है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है, और चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा।

अब तक फ्लॉप रहे हैं नीतीश रेड्डी

नीतीश रेड्डी को इस दौरे में खुद को साबित करने का पूरा मौका मिला, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका है। एजबेस्टन टेस्ट में वह दोनों पारियों में नाकाम रहे — न गेंद से कोई विकेट मिला और न ही बल्ले से योगदान दे सके। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने जरूर पहले ओवर में दो विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी एक सफलता हासिल की, लेकिन बल्लेबाज़ी में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में महज 13 रन ही बना सके, जबकि भारत यह मैच 22 रन से हार गया।

तेज गेंदबाजी में भी चोटों का संकट

तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह पहले ही चोटिल हैं। इन दोनों की जगह बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। कंबोज पहले भारत ए टीम का हिस्सा थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में भाग ले चुके हैं, जहां उन्होंने पांच विकेट लिए और एक मैच में अर्धशतक भी जड़ा।

बुमराह की वापसी पर संशय

टीम के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की भी उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने पहले ही संकेत दिया था कि वह इस श्रृंखला में केवल तीन मैच ही खेलेंगे। वे पहले टेस्ट में खेले, दूसरे में आराम पर रहे और तीसरे टेस्ट में वापसी की। अब देखना होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।

आकाश दीप ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं, और उनकी फिटनेस पर निगाह रखी जा रही है। वहीं मोहम्मद सिराज ने अब तक तीनों मैच खेले हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें भी आराम देने पर विचार कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here