उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी

उत्तर कोरिया ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने जापान सागर की ओर अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से यह खबर दी है। 

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइल ने गुरुवार को उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर उड़ान भरी। इसने कोई और विवरण नहीं दिया। उत्तर कोरिया ने रुकी हुई परमाणु कूटनीति के बीच अपने प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बनाने के तहत इस साल मिसाइलों का परीक्षण किया है।

मिसाइल लॉन्चिंग की खबर उत्तर कोरिया की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई कि महामारी शुरू होने के बाद से उसके देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here