अब वंदे भारत ट्रेन के चलने से 15 मिनट पहले तक मिलेगी कंफर्म टिकट बुकिंग की सुविधा

रेलवे अब ट्रेन के चलने से केवल 15 मिनट पहले तक कंफर्म टिकट बुकिंग की सुविधा देने की योजना बना रहा है। दक्षिण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह नया प्रावधान लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले बनाया जाता था, जिसे अब 8 घंटे पहले बनाने का प्रावधान किया गया है। नई व्यवस्था के तहत यात्री ट्रेन चलने के सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे।

इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत दक्षिण रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में की है। अगर इसका परिणाम सकारात्मक रहा तो इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। चार्ट बनने के बाद यदि कोई सीट खाली रहती है तो यात्रियों को करंट टिकट बुक करने का विकल्प मिलता है, लेकिन फिलहाल यह सुविधा केवल उस स्टेशन से उपलब्ध होती है जहां से ट्रेन चलती है।

नई व्यवस्था के अनुसार, भविष्य में ट्रेन के रुकने वाले सभी स्टेशनों से करंट टिकट बुकिंग संभव हो सकेगी, जिससे यात्रियों को अधिक आसानी होगी और वे सीट मिलने पर टिकट ले सकेंगे।

यह सुविधा पहले चरण में कोयंबटूर-बेंगलुरु, चेन्नई-विजयवाड़ा सहित 8 वंदे भारत ट्रेनों में ट्रायल के रूप में शुरू की गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अगर इसका असर अच्छा रहा तो इसे अन्य ट्रेनों में भी बढ़ाया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को ट्रेन के चलने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here