नई दिल्ली। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करदाताओं को बड़ी सुविधा देते हुए आईटीआर-2 और आईटीआर-3 फॉर्म के लिए एक्सेल यूटिलिटी जारी कर दी है। अब करदाता पूंजीगत लाभ, क्रिप्टो संपत्तियों से हुई आय और अन्य प्रकार की आय को ध्यान में रखते हुए आसानी से अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
विभाग ने इस बारे में शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की। इससे पहले केवल आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म की एक्सेल और ऑनलाइन यूटिलिटीज़ ही जारी की गई थीं, जिनसे सीमित वर्ग के करदाताओं को रिटर्न भरने में मदद मिल रही थी।
आधिकारिक पोर्टल से करें डाउनलोड
आयकर विभाग ने अपने ई-फाइलिंग पोर्टल के डाउनलोड सेक्शन में ये यूटिलिटी उपलब्ध कराई है। इसे डाउनलोड करने पर एक ज़िप फाइल मिलेगी, जिसमें एक्सेल आधारित फॉर्म मौजूद रहेगा। करदाता इसे इस्तेमाल कर ITR-2 और ITR-3 दाखिल कर सकते हैं।
आईटीआर-2 किसके लिए है?
वे व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) जो ITR-1 सहज के दायरे में नहीं आते, वे 11 जुलाई से ITR-2 फॉर्म भर सकते हैं।